OMG! ‘कुत्ता बन गया घोड़ा’, गली मुहल्ले में लोगों पर कूद-कूद कर रहा अटैक, देखें Video

moradabad horse story


रिपोर्ट-पीयूष शर्मा


मुरादाबाद :अभी तक आपने कुत्ते या सांड के आतंक के मामले सुने होंगे. आवारा पशुओं के जानलेवा हमले और उनकी वजह से लोगों की मौत होने के मामले सामने आते रहे हैं. लेकिन आज हम आपको उत्तर प्रदेश के एक ऐसे शहर के बारे में बता रहे हैं, जहां घोड़े के आतंक की वजह से लोगों में दहशत है. इस शहर में आवारा घोड़ों का आतंक कुछ ऐसा ही कि वह राह चलते लोगों को काट रहे हैं. घोड़ों के शिकार लोगों ने यदि सही समय पर इलाज नहीं कराया तो उनकी मौत भी हो सकती है.

आदमखोर घोड़ों ने मचा रखा है आतंक

मुरादाबाद के मझौला क्षेत्र की पॉश कॉलोनी में इन दिनों आदमखोर घोड़ों ने आतंक मचा रखा है. ये आवारा घोड़े अब तक लगभग दर्जन भर लोगों पर जान लेवा हमला कर चुके है. जिसके कारण इलाके की गलियों में सन्नाटा पसरा हुआ है. इन आदमखोर घोड़ों द्वारा किये जा रहे हमलों के कुछ सीसीटीवी भी सामने आए है. और इनके द्वारा किये गए हमलों में घायल लोग ख़ौफ़ज़दा है. क्योंकि ये घोड़े अचानक लोगो पर हमला कर रहे है.

घोड़ों के हमले से खौफ़जदा है लोग

दरअसल बंदर और दूसरे जानवरों द्वारा हमला करके घायल करने की घटनाएं तो अक्सर सामने आती ही रहती है. लेकिन मझौला की पॉश कॉलोनी बुद्धिविहार में इन दिनों कुछ आवारा घोड़ो ने आतंक मचाया हुआ है . स्थानीय लोगों के अनुसार पिछले 8 दिनों में ये घोड़े आधा दर्जन से अधिक लोगो पर जान लेवा हमला कर चुके है.

बुद्धिविहार सेक्टर -1 के रहने वाले कैलाश तोमर पर इन घोड़ो ने उस समय हमला कर दिया था. जब वो इन्हें अपने घर के आगे से हटा रहे थे. वह डंडा लेकर जैसे ही इन घोड़ो की तरफ बढ़े- तभी एक घोड़े ने उन पर जानलेवा हमला बोल दिया और उन्हें कई जगह से काट लिया. और जमीन पर गिराकर अपने पैरों से कुचलना शुरू कर दिया. शोर-शराबा होने पर ये घोड़े मौक़े से भाग गए. इस हमले की वीडियो वहां लगे सीसीटीवी मे कैद हुई है.

इस हमले के बाद से सिक्योरिटी एजेंसी चलाने वाले कैलाश तोमर सहमे हुए हैं. इस बाबत उन्होंने मुख्यमंत्री मंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की है कि इन आवांरा घोड़ो को पकड़वाया जाए. वहीं एक रिक्शा चलाने वाला व्यक्ति भी इन आदमखोर घोड़ो का शिकार हुए हैं. उसकी तो हाथ की दो उंगलियां ही इन घोड़ों ने चबा ली है. इसी तरह के हमले और लोगों पर भी हो रहे हैं. स्थानीय लोगों ने मुरादाबाद नगर निगम से मांग की है कि इन घोड़ों को जल्द से जल्द पकड़वा कर कहीं दूर छोड़ा जाए.

नगर निगम ने नहीं दी कोई जानकारी

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कंसल का कहना है कि यह हमारे स्तर का मामला नहीं है. नगर निगम के स्तर का मामला है. नगर निगम ही उन्हें पकड़ेगा. उन्हें कहीं से लाकर छोड़ दिया गया है.अब नगर निगम ही इस पर कोई कार्यवाही करेगा . तो वहीं जब इस संबंध में अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने व्यस्त होने की बात कहकर फ़ोन काट दिया , नगर आयुक्त संजय चौहान से कोई संपर्क नहीं हो पाया है.

लगवाना होगा एंटी सीरम

पशु चिकित्सकों को आशंका है कि इन घोड़ों में रैबीज हो सकता है. जिससे इनके खानपान और गतिविधियों पर नजर रखी जानी चाहिए. यदि घोड़ा 15 दिन में मर जाता है. तो लोगों को एंटी सीरम लगवाना होगा.

Tags: Moradabad News, Up news in hindi



Source link