Old Tax Regime vs New Tax Regime…किसमें होगा फायदा…जानिए, हर बात | NBT


शिशिर चौरसिया | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 10 Feb 2023, 4:07 pm

Embed

इस बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आयकर दाताओं के लिए विशेष छूट की घोषणा की हैं। हालांकि यह छूट न्यू टैक्स रिजीम ऑप्ट करने वाले टैक्सपेयर्स के लिए ही है। इस बजट प्रावधान के बाद ढेर सारे लोग तय नहीं कर पा रहे हैं कि वे ओल्ड टैक्स रिजीम को चुने या न्यू टैक्स रिजीम को। ऐसे टैक्सपेयर्स को यहां गाइड कर रहे हैं हमारे ​विशेषज्ञ..



Source link