Ola लॉन्च करेगी अपनी नई Electric Bike, जबरदस्त डिजाइन के साथ Ultraviolett को देगी टक्कर – Times Bull

WhatsApp Image 2023 02 10 at 11.49.24 AM


Ola Electric Bikes

Ola Electric Bikes: ओला इलेक्ट्रिक ने हाल ही में अपनी स्कूटर को लांच किया था। अब कंपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी बनाने पर भी फोकस कर रही है। लेकिन अब कंपनी के सीईओ भावेश अग्रवाल ने ट्विटर पर आकर कहा है कि वह इलेक्ट्रिक बाइक भी लॉन्च करने वाले है। इससे पहले भावेश अग्रवाल ने 15 अगस्त को अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार के लॉन्च की घोषणा की थी।

अब उनका इलेक्ट्रिक बाइक बनाने की बात कहना लोगों के बीच उत्साह बढ़ा रहा है। भावेश ने ट्विटर पर आकर अंग्रेजी में ‘Building Some’ के साथ बाइक की इमोजी लगा दी। इसके अलावा उन्होंने दूसरा ट्वीट कर लोगों से उनकी पसंदीदा बाइक्स पर वोटिंग भी करवाई। इसमें सपोर्ट, क्रूजर, एडवेंचर और कैफे रेसर का विकल्प दिया गया था।

यह भी पढ़ें:-Tata Sumo की वापसी से लोगों में खुशी, G Wagon वाली डिजाइन और नए फीचर्स के साथ बनेगी बेस्ट एसयूवी

इस विकल्पों में स्पोर्ट्स बाइक को तकरीबन 47.1% वोट मिला। इसके अलावा क्रूजर को 27.7% एडवेंचर बाइक को 15.1% और कैसे रेसर को सबसे कम 10.1% लोगों ने वोट किया था। इस पोल पर तकरीबन 9000 लोगों ने वोट किया था। हालांकि इन सबके बावजूद ओला इलेक्ट्रिक ने बाइक की कोई भी डिटेल साझा नहीं की है। लेकिन माना जा रहा है कंपनी क्रूजर बाइक सेगमेंट में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च करेगी।

यह भी पढ़ें:-Bajaj अपने नए Pulsar N160 में दे रही है ड्यूल ABS, बजट में मिल जायेंगे इतने शानदार फीचर्स

हालांकि पिछले दिवाली को कंपनी नेम अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Air को ₹84999 में लॉन्च किया था। यह कीमत कुछ ग्राहकों के लिए होने वाली थी लेकिन फिर भी लोगों को यह स्कूटर काफी पसंद आ रहा है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटे की है और यह सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर तक चल लेती है।

इसके बैटरी को चार्ज होने में साढे 4 घंटे का समय लगता है। इसमें ईको, नॉर्मल और सपोर्ट जैसे 3 शानदार ड्राइविंग मोड दिए गए हैं। इसके अलावा 4 सेकंड में ही 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। फीचर्स की बात करें तो उन्हें फ्लैट बोर्ड डिजाइन, ड्यूलटोन बॉडी और 34 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है जो काफी ज्यादा है। कंपनी का कहना है कि बूट स्पेस में दो हेलमेट को आराम से ले जाया जा सकता है।



Source link