Odisha: बीजद ने गरीबों की खाद्य सुरक्षा के लिए PMGKAY को फिर से शुरू करने की केंद्र से की अपील

pmgkay 1675533572


ओडिशा के बीजू जनता दल (बीजद) ने केंद्र से गरीबों की खाद्य सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) को फिर से शुरू करने की अपील की है।

India

oi-Bhavna Pandey

Z

Google Oneindia News
loading
PMGKAY

संसद
में
वर्ष
2023-24
का
वार्षिक
बजट
पेश
किया
गया।
इसके
बाद
ओडिशा
के
बीजू
जनता
दल
(बीजद)
ने
केंद्र
से
गरीबों
की
खाद्य
सुरक्षा
के
लिए
प्रधानमंत्री
गरीब
कल्याण
अन्न
योजना
(पीएमजीकेएवाई)
को
फिर
से
शुरू
करने
की
अपील
की
है।
बीजेडी
के
उपाध्यक्ष
देवी
प्रसाद
मिश्रा
ने
शनिवार
को
मीडिया
से
बात
करते
हुए
ये
अपील
की।

योजना
के
बंद
होने
से
गरीबों
के
साथ-साथ
किसान
प्रभावित
होंगे

बीजेडी
ने
कहा
केंद्र
सरकार
राष्ट्रीय
खाद्य
सुरक्षा
अधिनियम
(एनएफएसए)
के
तहत
5
किलो
चावल
के
अलावा
पीएमजीकेएवाई
कार्यक्रम
के
तहत
प्रति
व्यक्ति
5
किलो
अतिरिक्त
मुफ्त
चावल
प्रदान
कर
रहा
है।
गरीबों
की
खाद्य
सुरक्षा
से
संबधित
ये
योजना
के
बंद
होने
से
गरीबों
के
साथ-साथ
किसानों
की
घरेलू
खाद्य
सुरक्षा
भी
प्रभावित
होगी।

किसानों
को
होगा
भारी
नुकसान

बीजद
ने
मीडिया
में
जारी
विज्ञप्ति
में
कहा
PMGKAY
के
बंद
होने
से
किसान
भी
प्रभावित
होंगे।
केंद्र
द्वारा
2021-22
में
खाद्यान्न
की
खरीद
पर
खर्च
की
गई
राशि
की
तुलना
में
हाल
के
बजट
में
लगभग
20,000
करोड़
रुपये
की
कमी
देखी
गई
है।
यह
फिर
से
पीएमजीकेएवाई
के
बंद
होने
और
किसानों
से
खरीद
में
कमी
के
कारण
हुआ
है।
इस
कमी
का
असर
किसानों
पर
पड़ेगा।
खरीद
में
कमी
के
कारण,
किसान
खाद्यान्न
की
बिक्री
के
लिए
न्यूनतम
समर्थन
मूल्य
(MSP)
प्राप्त
करने
से
भी
वंचित
रहेंगे।

खाद्य
सुरक्षा
में
लगभग
71,000
करोड़
रुपये
की
कमी
की
है

बता
दें
हाल
के
बजट
में
केंद्र
ने
2021-22
में
केंद्र
द्वारा
खर्च
की
गई
राशि
की
तुलना
में
खाद्य
सुरक्षा
में
लगभग
71,000
करोड़
रुपये
की
कमी
की
है।
जिसको
संज्ञान
में
लेते
हुए
बीजद
ने
कहा
कि
इससे
गरीबों
की
घरेलू
खाद्य
सुरक्षा
प्रभावित
होगी।
यह
कमी
मुख्य
रूप
से
पीएमजीकेएवाई
कार्यक्रम
के
बंद
होने
के
कारण
हुई
है।
कोविड
महामारी
के
बाद,
उद्योगों
और
आजीविका
को
अभी
भी
सामान्य
स्थिति
में
वापस
आना
है।
महामारी
में
गरीबों
के
पास
जो
थोड़ी-बहुत
बचत
थी,
वह
सब
गंवा
चुके
हैं।
आर्थिक
जीवन
सामान्य
नहीं
हुआ
है।
बीजद
ने
एक
विज्ञप्ति
में
कहा,
पीएमजीकेएवाई
को
अब
बंद
करने
से
गरीबों
और
महामारी
के
बाद
अपने
जीवन
को
सामान्य
स्थिति
में
वापस
लाने
का
मौका
प्रभावित
होगा।

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022: ओडिशा की गर्ल खो-खो की टीम ने जीता स्वर्ण पदक, लड़कों की टीम ने जीता कांस्यखेलो
इंडिया
यूथ
गेम्स
2022:
ओडिशा
की
गर्ल
खो-खो
की
टीम
ने
जीता
स्वर्ण
पदक,
लड़कों
की
टीम
ने
जीता
कांस्य

English summary

Odisha: BJD appeals to Center to revive PMGKAY for food security of the poor



Source link