अब Hero Splendor का इलेक्ट्रिक अवतार करेगा राज! यहां जानें बैटरी पैक, रेंज से लेकर हर डीटेल – Times Bull

electric hero splendor 2023


नई दिल्ली:घर के डेली कामकाज हो या फिर ट्यूशन, कॉलेज जाना ऐसे कामो के लिए बाइक खास मायने रखती है। इसके पीछे की वजह बाइक को चलाना बेहद आसान होता हैं, और कम कीमत ये बाइकें आ जाती है। वही इन दिनों पेट्रोल वाली बाइक की जगह बिजली से चलने वाले बाइक आ गई है। जिससे कम खर्च में लोगों की खूब सेविंग हो रही है।

ऐसे में अगर आप भी मंहगे पेट्रोल से परेशान हो गए हैं तो कम कीमत में फ्री में चलने वाली बाइक को घर लाना चाहते हैं तो ये खबर खास है। मौजूदा बाइक सेगमेंट Hero Splendor को काफी पंसद किया जा रहा है। हालांकि अब ग्राहक इस बाइक के इलेक्ट्रिक अवतार की मांग कर रहे हैं।

कंपनी का तो पता नहीं लेकिन  ग्राहकों की परेशानियों के देखते हुए कई कंपनियों पॉपूलर पेट्रोल बाइक के ईवी किट लॉन्च कर दिए है, जिससे आप के पास में मौजूदा Hero Splendor इलेक्ट्रिक मॉडल बना सकते हैं। खास बात ये हैं कि काम आसानी से और मामूली कीमत में हो जाएगा।

देश में ईवी किट मेकर कंपनी ने Hero Splendor इलेक्ट्रिक मॉडल बनाया है, जिससे नई इलेक्ट्रीक स्‍प्लेंडर की डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया। केवल इंजन को हटाकर कर वहां उसकी जगह बैटरी पैक को जोड़ दिया गया और इस पूरे एरिया को कवर कर किया गया है। ऐसे कई कंपनी हैं तो इस काम को कर रही है, जिससे आप भी यहां पर संपर्क करे Hero Splendor को इलेक्ट्रिक मॉडल अपडेट करा सकते हैं।

Hero Splendor इलेक्ट्रिक मॉडल  की रेंज, बैटरी पैक औऱ कीमत

हीरो स्प्लेंडर के लिए इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट  मुंबई स्थित ठाणे की एक ईवी स्टार्टअप कंपनी GoGoA1 ने बनाया है। इस हीरो स्प्लेंडर ईवी कन्वर्जन किट की कीमत 35,000 रुपये रखी गई है। कंपनी के दावे के इसके दमदार बैटकी पैक के बदौलत इसे एक बार चार्ज करने पर 151 किलोमीटर तक चला सकते हैं।

वही हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक किट पर 3 साल की वॉरंटी दी जा रही है। आप चाहें तो इसे GoGoA1 की साइट पर जाकर ऑर्डर कर सकते हैं। कंपनी के पोर्टल पर सारी जानकारी दी गई है। यहां से स्कूटर के लिए किट का ऑर्डर कर सकते हैं।



Source link