Amazon और Flipkart को खतरनाक एसिड की बिक्री करने पर DCW से नोटिस


ई-कॉमर्स कंपनियों Amazon और Flipkart को खतरनाक एसिड की बिक्री करने पर दिल्ली महिला आयोग (DCW) की ओर से नोटिस दिया गया है। दिल्ली में एक छात्रा के एसिड अटैक का शिकार होने के बाद इन दोनों कंपनियों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में कहा गया है कि यह पता चला है कि एसिड अटैक के आरोपी ने फ्लिपकार्ट से एसिड खरीदा था। 

DCW ने दोनों कंपनियों को एसिड की उपलब्धता के कारण और उन विक्रेताओं की जानकारी देने को कहा है जो उनकी साइट पर ऐसे खतरनाक एसिड बेचते हैं। नोटिस में DCW ने कहा है, “एसिड की ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर आसानी से उपलब्धता गंभीर चिंता का एक मामला है और इस पर तुरंत रोक लगनी चाहिए।” इस बारे में एमेजॉन और फ्लिपकार्ट के प्रवक्ताओं की ओर से कोई टिप्पणी नहीं मिली है। 

पश्चिमी दिल्ली में मंगलवार को एक छात्रा को एसिड फेंके जाने से गंभीर तौर पर जलने के बाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इस मामले के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को पता चला था कि एसिड को फ्लिपकार्ट पर खरीदा गया थआ। इसके बाद पुलिस ने भी फ्लिपकार्ट को नोटिस दिया था। फ्लिपकार्ट ने अपने स्टेटमेंट में कहा है, “हम इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की कड़ी निंदा करते हैं। हमारी संवेदनाएं पीड़ित और उनके परिवार के साथ हैं। फ्लिपकार्ट ऐसे प्रोडक्ट्स की कड़ी निगरानी करती है जो अपेक्षित मापदंडों का उल्लंघन करते हैं और ऐसे प्रोडक्ट्स को डीलिस्ट किया जाता है। अवैध और प्रतिबंधित प्रोडक्ट्स बेचने वाले विक्रेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होती है। इस मामले में विक्रेता को ब्लैकलिस्ट किया गया है और हम इस मामले की जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं।”

इससे पहले भी ई-कॉमर्स कंपनियों के जरिए कुछ खतरनाक प्रोडक्ट्स की बिक्री के मामले हो चुके हैं। DCW ने इन कंपनियों से प्रतिबंधित आइटम्स को हटाने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में भी जानकारी मांगी है। इससे पहले रोड ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर नितिन गडकरी ने ई-कॉमर्स कंपनी Amazon ने अपने प्लेटफॉर्म से सीटबेल्ट अलार्म ब्लॉकर्स की लिस्टिंग्स को हटाने को कहा था। इन ब्लॉकर्स से कारों में सीटबेल्ट के लिए अलार्म बंद हो जाता है। कंपनी ने कहा कि ये प्रोडक्ट उसकी वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं होगा। एमेजॉन ने बताया था कि वह इस तरह के प्रोडक्ट्स बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।  

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link