सिर्फ आलू ही नहीं इसके छिलके में भी छिपा है सेहत का खजाना…इस तरह से करेंगे इस्तेमाल तो रहेंगे

cb79405907e1a9a8156de668dea5158c1676008992302603 original


Benefits Of Potato Peel: हम, आप और अमूमन सभी लोग आलू के छिलके को उतार कर सीधे डस्टबिन में फेंक देते हैं और आलू की मजेदार सब्जी पका लेते हैं, लेकिन जिसे आप वेस्ट समझ कर फेक रहे हैं वो वेस्ट नहीं सेहत का खजाना है. आज हम आपको आलू के छिलके के कुछ ऐसे फायदे बताने जा रहे हैं जिसे जानने के बाद आप आगे से आलू के छिलके को कभी भी नहीं फेकेंगे. दरअसल आलू का छिल्का कई पोषक तत्वों का खजाना होता है. इसमें पोटेशियम, आयरन, एंटीऑक्सीडेंट, कैलशियम, विटामिन बी कॉन्प्लेक्स, क्लोरोजेनिक एसिड फाइटोकेमिकल्स पाए जाते हैं, आइए जानते हैं इससे होने वाले कुछ फायदे के बारे में.

हार्ट को सुरक्षित रखे-आलू के छिलके में जो पोटेशियम पाया जाता है वो हृदय को स्वस्थ रखने में भी बड़ी भूमिका निभाता है. इसके नियमित सेवन से व्यक्ति को हार्ट अटैक की संभावना कम हो सकती है. साथ ही किसी भी तरह के हार्ट डिजीज होने की संभावना भी कम रहती है.

बीपी में फायदेमंद –आलू के छिलके में भरपूर मात्रा में पोटेशियम पाया जाता है और ये विटामिन सी से भी भरपूर होता है, जो कि ब्लड प्रेशर को मेंटेन करने में मदद करता है.

हड्डियों के लिए लाभकारी-आलू के छिलके में आयरन पोटेशियम, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, कैल्शियम कॉपर और जिंक पाया जाता है. ये सभी बोन डेंसिटी को मेंटेन रखने में बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं. इसके नियमित सेवन से ऑस्टियोपोरोसिस के खतरे को कम किया जा सकता है.

पाचन तंत्र ठीक रखे-  आलू के छिलके में भरपूर मात्रा में फाइबर्स होते हैं ऐसे में ये डाइजेस्टिव सिस्टम को भी बूस्ट करने का काम करता है.

त्वचा को निखारे-  आलू के छिलके से स्किन को भी कई फायदे होते हैं इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं साथ ही इसमें फेनोलिक और एंटीऑक्सीडेंट तत्व पाए जाते हैं जो त्वचा के कालेपन को दूर करने में मददगार होते हैं इसके अलावा छिलकों से त्वचा के दाग धब्बे भी हो सकते हैं.

कैंसर से बचाने में मददगार –आलू के छिलके में फाइटोकेमिकल्स पाया जाता है जो एक बेहतरीन एंटीऑक्सीडेंट के रूप में काम करता है, साथ ही इनमें क्लोरोजेनिक एसिड होता है जो कैंसर होने की संभावना को भी करता है

कैसे करें आलू के छिलके का सेवन

आलू के छिलके को साफ पानी से धो लें, इसके बाद आलू के छिलकों को ओवन में पकाएं, इसके ऊपर नमक, काली मिर्च, चाट मसाला डालें और गर्मा गर्म खाएं.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें: तिल से लेकर वजन में बदलाव तक, युवाओं में दिखते हैं कैंसर के ये 5 कॉमन ‘वार्निंग सिग्नल’

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link