कांग्रेस अध्यक्ष खरगे से दोपहर 1 बजे मिलेंगे नीतीश कुमार, बैठक में राहुल गांधी भी होंगे शामिल

nitish kumar 1681269292


 बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार - India TV Hindi

Image Source : PTI फाइल फोटो
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों दिल्ली दौरे पर हैं। आज दोपहर 1 बजे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से उनकी मुलाकात होगी। बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल होंगे। दरअसल, नीतीश कुमार 2024 के आम चुनाव में केंद्र में सत्तारूढ़ BJP के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने के मकसद से विपक्षी नेताओं से लगातार संपर्क में हैं। उन्होंने मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात की थी। उनकी कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से भी मुलाकात करने की उम्मीद है।

केजरीवाल से भी होगी मुलाकात

नीतीश कुमार के इस दौरे का उद्देश्य विपक्ष को एकजुट करना है। बीते दिनों मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा था कि बजट सत्र के बाद वो एक बार फिर दिल्ली जाएंगे। इस दौरे के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री का शरद पवार और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मिलने का कार्यक्रम है। इससे पहले भी नीतीश पिछले साल सितंबर में दिल्ली गए थे, जहां उन्होंने शरद पवार, अरविंद केजरीवाल, डी राजा, सीताराम येचुरी और अखिलेश यादव से मुलाकात की थी।

‘बीजेपी को 100 से कम सीटों पर समेटना है’

नीतीश कई मौकों पर कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दलों को 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए हाथ मिलाने की सलाह दे चुके हैं। नीतीश ने फरवरी महीने में पटना में आयोजित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी-लेनिनवादी (भाकपा माले) जो कि बिहार की महागठबंधन सरकार का बाहर से समर्थन कर रही है, के 11वें आम सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा था कि एक ‘संयुक्त मोर्चा’ बीजेपी को 100 से कम सीटों पर समेट देगा।

ये भी पढ़ें

2024 के लिए जोर लगा रहे नीतीश कुमार? दिल्ली में लालू से मिले, अन्य नेताओं से भी होगी मुलाकात

सुबह-सुबह थर्राई बिहार की धरती, अररिया में आया तेज भूकंप, इतनी रही तीव्रता

 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन





Source link