नीतीश कुमार के साथ आए जीतन राम मांझी, बिना शर्त समर्थन का किया ऐलान


Nitish Kumar And Jitan Ram Manjhi - India TV Hindi News
Image Source : FILE PHOTO
Nitish Kumar And Jitan Ram Manjhi

Bihar Political Crisis: बिहार में एनडीए गठबंधन की सरकार टूट चुकी है। नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और एक बार फिर से वे महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार बनाने की तैयारी में हैं। इस बीच, एनडीए के घटक दल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) ने बिना शर्त नीतीश कुमार और महागठबंधन को समर्थन देने का ऐलान किया है। HAM के प्रमुख जीतन राम मांझी ने कहा कि विधायक दल की बैठक में ये फैसला लिया गया। बता दें कि नीतीश सरकार में जीतन राम मांझी के बेटे मंत्री थे। 

नीतीश कुमार ने आज राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की और बिहार में एनडीए सरकार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। नीतीश कुमार ने कहा कि एनडीए से संबंध समाप्त करने का फैसला उनकी पार्टी जेडीयू ने लिया है। इस्तीफा सौंपने के बाद नीतीश कुमार ने राज्य की पूर्व सीएम राबड़ी देवी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से मुलाकात की।

सीएम पद से इस्तीफा देने से पहले नीतीश कुमार ने जदयू के सांसदों, विधायकों और वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की थी। इस बैठक में नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी ने हमेशा अपमानित किया और जेडीयू को खत्म करने की साजिश रची गई। नीतीश कुमार ने कहा कि 2020 से ही उनका वर्तमान गठबंधन उन्हें कमजोर करने की कोशिश कर रहा है। नीतीश ने कहा कि अगर वे अभी सतर्क नहीं हुए, तो ये पार्टी के लिए अच्छा नहीं होगा। 

 





Source link