घर वालों के सोने के बाद ऑनस्क्रीन पत्नी Amrapali संग रोमांटिक होते दिखें Nirahua, इंटरनेट पर मचा कोहराम – Times Bull


अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

Nirahua – Amrapali Hot Romance Video : भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri cinema) में अपनी दमदार एक्टिंग और सिंगिंग के दम पर सुपरस्टार बन चुके दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh lal yadav Nirahua) को आज के समय में बच्चा – बच्चा जानता है। निरहुआ के गाने या फिल्मों को देखनेवाले बड़ी संख्या में मोजूद हैं। निरहुआ ने फिल्मों से लेकर राजनीती की दुनिया में भूचाल मचाया हुआ है। खासकर भोजपुरी दर्शकों द्वारा दिनेश लाल यादव और भोजपुरी की मशहूर एक्ट्रेस आम्रपाली डूबे (Amrapali) की एक्टिंग को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।

यही वजह है कि निरहुआ और आम्रपाली के गाने आये दिन सोशल मीडिया पर तबाही मचाते रहते हैं। इसी कड़ी में इस जोड़ी का एक और पुराना बेहद ही रोमांटिक गाना यूट्यूब पर तबाही मचा रहा है।

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप


फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी3 (NIRAHUA HINDUSTANI 3) का एक गाना ‘मजा मारे में तुड़वो गहनवा’ (Maja Mare Mein Turba Gahanwa) लोगों को एक बार फिर से बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है। भोजपुरी दर्शक इस गाने को बार – बार सुन रहे हैं तभी तो अभी तक आकड़ा पहुंचकर 1,20,31,999 हो गया है। फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 3’ में दिनेश लाल यादव “निरहुआ”, आम्रपाली दुबे, शुभी शर्मा, संजय पांडे, किरण यादव, समर्थ चतुर्वेदी, आशीष शेंद्रे अहम भूमिका निभाते हुए नजर आये हैं।


निरहुआ की ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी, आज भी इस फिल्म को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है। भोजपुरी गाना ‘मजा मारे में तुड़वो गहनवा’ को कल्पना (Kalpana) और आलोक कुमार (Alok Kumar) ने एक साथ मिलकर गाया है, जबकि इस गाने को म्यूजिक Rajnish Mishra ने दिया है और गाने के बोल Pyare Lal Yadav ने लिखें हैं।



निरहुआ के इस सॉन्ग को SRK MUSIC नाम के यूट्यूब पर देखा जा सकता है। निरहुआ और आम्रपाली के इस गाने को एक कमरे में ही फिल्माया गया है।गाने में दोनों सबके सोने के बाद एक दूजे के साथ खूब रोमांस और डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।




Source link