Nepal PM Twitter Account Hacked: आमतौर पर हैकरों द्वारा ट्विटर अकाउंट को हैक करने की खबरें आती रहती हैं. अब हैकरों ने नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड (Pushpa Kamal Dahal) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल @PM_Nepal को अपना निशाना बनाया है. हैकर्स ने आज गुरुवार को तड़के ट्विटर अकाउंट हैक लिया. इतना ही नहीं हैकर्स ने इसको हैक करने के बाद उनके ट्विटर अकाउंट से डिजिटल करेंसी को प्रमोट करने से जुड़ा मैसेज भी ट्वीट कर डाला. इसके बाद नेपाल की सियासत में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया.
इस बीच देखा जाए तो नेपाल के पीएम के ट्विटर अकाउंट पर पुष्प कमल दहल प्रचंड की प्रोफाइल की जगह ब्लर अकाउंट लिखा हुआ दिख रहा है. ब्लर प्रो टेडर्स के लिए नॉन-फंजिबल टोकन मार्केट प्लेस है. यहां पर डिजिटल और करेंसी को बढ़ाने की बात कही गई.
ट्विटर अकाउंट पर, @PM_Nepal के अकाउंट से NFT के संबंध में एक ट्वीट पिन किया गया था जिसमें ‘डिजिटल पेयर्स को डिजिटल करेंसी देने की बात कही गई थी. उनके अकाउंट पर 690.1K फॉलोअर्स हैं. हालांकि नेपाल के प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद अकाउंट को रीस्टोर कर लिया. इस मामले में नेपाल पीएम की तरफ से किसी प्रकार का कोई बयान नहीं आया है.
इससे पहले भी कई प्रमुख लोगों के हैक हो चुके हैं ट्विटर अकाउंट
बीते माह तृणमूल कांग्रेस का अकाउंट हैक कर लिया गया था और उस पर पार्टी सिंबल चेंज कर दिया था. उसका नाम युग लैब्स कर दिया था. हालांकि घंटों की मशक्कत के बाद अकाउंट रीस्टोर कर लिया गया था. वहीं 2022 में दिसंबर माह में वाईएसआर कांग्रेस का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट भी हैक हो गया था. अकाउंट से क्रिप्टो-करेंसी को बढ़ावा देने की बात कही गई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Nepal, Nepal News, World news in hindi
FIRST PUBLISHED : March 16, 2023, 10:18 IST