Motorcycle-Scooter Price Rise: बाइक-स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो जल्दी कीजिए, 1 जुलाई से 3000 रुपये तक बढ़ने वाली हैं कीमतें!


नई दिल्ली: अगर आप भी बाइक या स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो थोड़ा जल्दी कीजिए। अगले महीने यानी एक जुलाई से हीरो मोटोकॉर्प की बाइक और स्कूटर महंगे (Motorcycle-Scooter Price Rise) होने वाले हैं। कंपनी अपने अलग-अलग मॉडल में अलग-अलग बढ़ोतरी कर सकती है। उम्मीद की जा रही है कि इस बढ़ोतरी के बाद कंपनी की बाइक्स और स्कूटर के दामों में करीब 3000 रुपयों तक का उछाल आ सकता है।

क्यों बढ़ाए जा रहे दाम?

navbharat times

हीरो मोटोकॉर्प की तरफ से गुरुवार को शेयर बाजार को भेजी गई सूचना के अनुसार कंपनी अपने दोपहिया वाहनों की कीमतों में वृद्धि करेगी, अलग-अलग मॉडल और बाजार की स्थिति के अनुसार तय की जाएगी। कंपनी ने लगातार बढ़ रही महंगाई और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल की कीमतों में उछाल के चलते गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने का यह निर्णय लिया गया है।

6 महीने में 5000 रुपये तक बढ़े दाम

6-5000-

कच्चा माल महंगा होने से कंपनियों का मुनाफा प्रभावित हो रहा है। अपने मुनाफे को बचाने के लिए कंपनी इसी साल की शुरुआत में भी दाम बढ़ा चुकी है। 4 जनवरी 2022 को ही हीरो मोटोकॉर्प ने अपने दोपहिया वाहनों के दामों में 2000 रुपये तक का इजाफा किया था। यानी 6 महीने में कंपनी दूसरी बार अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ा रही है। सिर्फ 6 महीनों में ही हीरो मोटोकॉर्प की बाइक और स्कूटर 5000 रुपये तक महंगे हो चुके हैं।

यह वीडियो भी देखें

रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में की 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी, महंगी हो जाएगी ईएमआई

बाकी कंपनियां भी बढ़ा सकती हैं दाम

navbharat times

हीरो मोटोकॉर्प ने एक बात साफ कर दी है कि वह अपनी गाड़ियों की कीमतें इसलिए बढ़ा रही है, क्योंकि कच्चा माल महंगा हो गया है। ऐसा बिल्कुल नहीं है कि कच्चे माल की कीमत सिर्फ हीरो मोटोकॉर्प के लिए बढ़ी है। यह कीमत हर कंपनी के लिए बढ़ी है। यानी देर-सवेर सभी कंपनियां धीरे-धीरे अपनी गाड़ियां महंगी करेंगी ही, क्योंकि कोई भी नुकसान में बिजनस नहीं करेगा।



Source link