Maruti का धमाका, नई फीचर्स के साथ लॉन्च करेगी सबसे सस्ती 7 सीटर कार, मिलेगा 27 Km का माइलेज – Times Bull

WhatsApp Image 2023 02 10 at 11.58.40 AM


New Maruti Eeco: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने देश के मार्केट में अपनी पॉपुलर वैन मारुति ईको (Maruti Eeco) के अपडेटेड मॉडल को पेश किया है। इस 7-सीटर वैन के लुक को कंपनी ने पहले के मुकाबले और भी आकर्षक बनाया है। वहीं इसके इंजन को भी अपडेट किया गया है। कंपनी की इस नई कार में आपको पहले के मुकाबले ज्यादा माइलेज भी मिलेगा। आज इस रिपोर्ट में हम आपको कंपनी की इस कार के बारे में बताएंगे। ऐसे में अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए काफी फायदेमंद है।

यह भी पढ़ें:-Ola लॉन्च करेगी अपनी नई Electric Bike, जबरदस्त डिजाइन के साथ Ultraviolett को देगी टक्कर

Maruti Eeco के स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी अपनी इस वैन में 1.2 लीटर का K-Series डुअल-जेट वीवीटी पेट्रोल इंजन ऑफर करती है। इस इंजन की क्षमता 80.76 PS की अधिकतम पावर और 104.4 Nm का टॉर्क जेनरेट करने की है। कंपनी की माने तो इसका पेट्रोल वर्जन पिछले मॉडल के मुकाबले 25 प्रतिशत ज्यादा माइलेज ऑफर करेगी। इसके माइलेज की बात करें तो पेट्रोल पर इस कार में 19.71 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज तो वहीं सीएनजी पर इस कार में आपको 26.78 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज मिल जाता है।

यह भी पढ़ें:-Bajaj अपने नए Pulsar N160 में दे रही है ड्यूल ABS, बजट में मिल जायेंगे इतने शानदार फीचर्स

Maruti Eeco के फीचर्स

इस वैन में आपको रिक्लाइनिंग फ्रंट सीट के साथ ही केबिन एयर फिल्टर, डोम लैंप और नई बैटरी सेविंग फंक्शन मिल जाता है। वहीं कंपनी इसमें 11 से भी ज्यादा सेफ्टी फीचर्स भी उपलब्ध कराती है। जिसमें इल्युमिनिटेड हजार्ड लाइट, डुअल एयरबैग, इंजन इमोबिलाइजर, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), चाइल्ड लॉक, स्लाइडिंग डोर, रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे कई अन्य फीचर्स शामिल हैं।

कंपनी अपनी इस कार में डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर, नया स्टीयरिंग व्हील, AC के लिए रोटरी कंट्रोल के साथ ही हीटर भी उपलब्ध कराती है। इसके पेट्रोल वेरिएंट में कंपनी 60 लीटर का बूट स्पेस ऑफर करती है। यह वैन 5 कलर ऑप्शन्स क्रमशः सॉलिड व्हाइट, मैटेलिक सिल्की सिल्वर पर्ल, मिडनाइट ब्लैक, मैटेलिक ग्लिस्टेनिंग ग्रे और मैटेलिक ब्रिस्क ब्लू (नया कलर) के साथ बाजार में उपलब्ध है।



Source link