एसयूवी में छाएगी Maruti, Fronx जैसी धाकड़ कार से सभी SUVs को चटाएगी धूल – Times Bull

WhatsApp Image 2023 02 21 at 10.38.59 AM


Maruti Fronx: भारतीय वाहन बाजार का एसयूवी सेगमेंट काफी तेजी से ग्रो हो रहा है। इस सेगमेंट में मौजूद गाड़ियों की डिमांड लगातार बढ़ रही है। इसे देखते हुए अभी हाल ही में सम्पन हुए ऑटो एक्सपो 2023 (Auto Expo 2023) में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी नई कूपे स्टाइल वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (Maruti Suzuki Fronx) को उतारा है। वहीं इसकी बुकिंग को भी कंपनी ने शुरू कर दिया है।

आप इसकी बुकिंग 11 हजार रुपये के टोकन अमाउंट देकर करा सकते हैं। वहीं अभी तक इसकी 5,500 से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग भी हो गई है। कंपनी इसे सीएनजी अवतार में भी बाजार में पेश करेगी। हालांकि अभी तक इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी सामने नही आई है। लेकिन माना जा रहा है इसे इसी साल मार्च के महीने में लांच किया जाएगा।

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (Maruti Suzuki Fronx) को पांच वेरिएंट्स क्रमशः सिग्मा (Sigma)(बेस मॉडल), डेल्टा (Delta), डेल्टा प्लस (Delta+), जेटा (Zeta) और अल्फा (Alpha) के साथ बाजार में पेश किया जा सकता है। इसकी कीमत का खुलासा भी अभी तक नहीं किया गया है। लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसे 8 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर बाजार में उतार सकती है।

यह भी पढ़ें:-Yamaha ने लॉन्च किए E20 फ्यूल इंजन और एडवांस फीचर्स से लैस ये स्कूटर, डीटेल्स देख झटपट कर लें खरीदारी 

Maruti Fronx का इंजन और पावरट्रेन

कई रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी अपनी इस नई एसयूवी में दो इंजन ऑप्शन देगी। जिसमें पहला इंजन 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल बूस्टरजेट इंजन हो सकता। यह इंजन 100 पीएस की पावर और 148 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। वहीं इसका दूसरा इंजन 1.2 लीटर डुअल जेट पेट्रोल इंजन हो सकता है। जिसकी क्षमता 90 पीएस की पावर के साथ ही 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की है। इन दोनों इंजन के साथ कंपनी 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प ऑफर करेगी।

यह भी पढ़ें:-Maruti XL 7 के प्रीमियम फीचर्स Innova को देंगे टक्कर, जानें इसकी कीमत

Maruti Fronx में मिलेंगे आधुनिक फीचर्स

कंपनी अपनी इस एसयूवी में 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेड्स अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर, क्रूज कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री व्यू कैमरा जैसे फीचर्स उपलब्ध करा सकती है। वहीं बेहतर सेफ्टी के लिए कंपनी इसमें छह एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल होल्ड असिस्ट, 360 डिग्री व्यू कैमरा, आईएसओ फिक्स एंकर्स और ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स भी ऑफर कर सकती है।



Source link