मात्र 10 रुपए में काले बर्तनों को बनाए चमकदार इन घरेलू नुस्ख़ों के साथ, नोट करें विधि – Times Bull


किचन में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला बर्तन पैन है। सब्जी बनाने की हो, पूरी फ्राई करने की हो या फिर हलवा बनाने की, हर चीज के लिएपैन का इस्तेमाल किया जाता है. पैन में बनी चीजों का स्वाद कुकर या पैन से बिल्कुल अलग होता है. हालांकि ज्यादा इस्तेमाल और सही तरीकेसे इस्तेमाल करने के कारण कढ़ाई गंदी होने लगती है। पूरी बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली कढाई ज्यादातर घरों में काली ही मिलेगी।जब कड़ाही बहुत ज्यादा गंदी और काली हो जाए तो उसे साफ करने की हिम्मत नहीं होती। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं काले और जले हुए पैनको चमकाने का बेहद आसान तरीका. इससे आपको घंटों रगड़ने और ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आइए जानते हैं काले पैन कोकैसे साफ करें।

इस तरह काला और जले हुए पैन को बना लें

1 अगर कढा़ई काली और जली हुई है तो उसे साफ करने के लिए गैस पर कुछ देर के लिए कढा़ई को गर्म करके उसमें 3 गिलास पानी डालदीजिए.



Source link