Laapataa Ladies: 'लापता लेडीज' की टिकटों पर बंपर ऑफर, बॉक्स ऑफिस पर इतनी हुई कुल कमाई


आमिर खान प्रोडक्शन्स की फिल्म ‘लापता लेडीज’ पर मेकर्स ने बंपर ऑफर लगा दिया है। फिल्म की कमाई में आ रही लगातार गिरावट के बीच IMDb पर 10 में से 8.4 रेटिंग वाली इस फिल्म की टिकटें अब सस्ती दरों पर बेचने का फैसला किया गया है। अगर आप भी पिछले कुछ दिनों से यह फिल्म देखने जाने का प्लान बना रहे थे तो सिर्फ 100 रुपये में अब इस फिल्म की टिकट खरीद सकते हैं। किरण राव निर्देशित इस फिल्म की टिकटें International Women’s Day पर सिर्फ सौ रुपये में उपलब्ध होंगी।

लापता लेडीज की टिकटों पर बंपर ऑफर

विश्व महिला दिवस यानि 8 मार्च को आप भी सिनेमाघरों में यह फिल्म देखने जा सकते हैं। फिल्म सिनेमाघरों में 1 मार्च को रिलीज हुई थी और इसके बाद से इसकी कमाई में कोई खास इजाफा देखने को नहीं मिला है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो ओपनिंग डे पर फिल्म ने सिर्फ 75 लाख रुपये कमाए थे और दूसरे दिन इसकी कमाई 1 करोड़ 45 लाख रुपये रही।

Laapataa Ladies Box Office Collection

फिल्म का तीसरे दिन का कलेक्शन 1 करोड़ 70 लाख रुपये रहा और चौथे दिन कमाई घटकर 50 लाख रुपये रह गई। मंगलवार की 55 लाख रुपये की कमाई को जोड़ दें तो फिल्म का अभी तक का कुल कलेक्शन 4 करोड़ 95 लाख रुपये हो चुका है। फिल्म का शुरुआती 5 दिनों का ग्रॉस कलेक्शन 5 करोड़ 80 लाख रुपये हो चुका है और अब देखना यह होगा कि क्या विश्व महिला दिवस के मौके पर लगाया जा रहा यह ऑफर फिल्म की कमाई में सुधार ला पाएगा या नहीं।

कितना था ‘लापता लेडीज’ का कुल बजट?

बता दें कि 8 मार्च को ही अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म ‘शैतान’ भी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है जिसे लेकर अच्छा खासा बज बना हुआ है। फिल्म ‘लापता लेडीज’ को बनाने में 20 करोड़ रुपये की लागत आई थी। यानि इस फिल्म को कम से कम 25 करोड़ रुपये का बिजनेस करना होगा। लेकिन क्या यह फिल्म अपनी लागत निकालकर प्रॉफिट जोन में आ पाएगी? इस सवाल का जवाब भी जल्द ही दर्शकों को मिल जाएगा।



Source link