जानिए क्यों खास होगा OTTplay Changemaker Awards अवॉर्ड्स का पहला साल, रेड कार्पेट पर नजर आएंगे ये सितारे


ऐप पर पढ़ें

OTTplay Changemaker Awards 2023 का फर्स्ट एडिशन 26 मार्च को शुरू होने जा रहा है। यह शाम एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में नए कीर्तिमान रचने वालों और आगे बढ़कर नई तरह के ट्रेंड सेट करने वालों की कामयाबी को सेलिब्रेट करने के नाम होगी। यह शाम उन क्रिएटर्स के नाम होगी जो न सिर्फ लोगों को कमाल का कॉन्टेंट दे रहे हैं बल्कि एंटरटेनमेंट के मामले में काफी डायनैमिक और इनोवेटिव काम कर रहे हैं।

इन कैटेगरीज में दिए जाएंगे अवॉर्ड

इस अवॉर्ड शो की पहली शाम में 40 अनूठे एक्टर्स, एक्ट्रेसेज, डायरेक्टर्स, कॉन्टेंट क्रिएटर्स को अलग-अलग कैटेगरीज में सम्मानित किया जाएगा। कैटेगरीज की बात करें तो इसमें फिल्ममेकर इन स्पॉटलाइट, पाथब्रेकर परफॉर्मर, एंटरटेनर ऑफ द डिकेड, बेस्ट वीएफएक्स, राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर जैसी तमाम अलग-अलग कैटेगरीज होंगी।

रेड कार्पेट पर नजर आएंगे ये सितारे

सितारों से सजी इस शाम में ऑस्कर विनर गुनीत मोंगा, राजकुमार राव, ऋषभ शेट्टी, प्रोसेनजीत चटर्जी, अयान मुखर्जी, ऐश्वर्या राजेश, जोजू जॉर्ज, प्रियमणि, सयानी गुप्ता समेत अन्य तमाम कलाकारों के मौजूद रहेंगे। इस इवेंट के जरिए रीजनल सिनेमा से लेकर बिजनेस लीडर्स तक और टेक इनेबलर्स से लेकर कॉन्टेंट क्रिएटर्स तक सभी को एक मंच पर लाने की कोशिश रहेगी।

क्या बोले OTTplay के सीईओ अविनाश?

इस अवॉर्ड शो के बारे में बात करते हुए OTTplay के सीईओ Avinash Mudaliar ने कहा, “यह अवॉर्ड शो ट्रेंडसेटर्स, डिसरप्टर्स, एंटरटेनर्स, विपरीत परिस्थितियों में कमाल का प्रदर्शन करने वालों, और उन लोगों को सम्मानित करेगा जो दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए अनूठे तरीके तलाशते रहते हैं। ओटीटीप्ले चेंजमेकर्स अवार्ड्स का पहला एडीशन होने के नाते, हम इनोवेटर्स और इन्फ्लुएंसर्स की उपलब्धियों को पहचानेंगे और उन्हें सराहेंगे।”



Source link