इस बीमारी के बारे में जानिए, जिसमें बिना पिये ही व्यक्ति नशे में हो जाता है

d5c5b142a1480410dac935aa275d03ba1676878768488579 original


शराब, कुछ लोग शौक में पीते हैं. कुछ का बिल्कुल पीने का मन नहीं होता है. लेकिन समारोह में जोर जबरस्ती से उन्हें शराब पिला दी जाती है. वहीं, कुछ ऐसे होते हैं, जिनके जीवन का शराब हिस्सा हो चुकी होती है. वो शराब को ऐसे ही जीते हैं, जैसे परिवार के साथ समय गुजार रहे हो. लेकिन जब बात शराब की चली ही है तो क्या आप जानते हैं कि ऐसी ही एक बीमारी भी हयूमन बॉडी से जुड़ी हुई है, जिसके बाद व्यक्ति ऐसा ही व्यवहार करता है. जैसे उसने शराब पी रखी हो. जबकि असल में उसने शराब नहीं पी होती है. ये एक अलग तरह का सिंड्रोम है, आज इसी के बारे में जानने की कोशिश करते हैं. 

ऑटो ब्रुअरी सिंड्रोम है ये बीमारी

ऑटो ब्रुअरी सिंड्रोम को एक दुर्लभ बीमारी के तौर पर देखा जाता है. इसे गट फर्मेंटेंशन सिंड्रोम कहा जाता है. यह एक तरह से आंतों में होने संक्रमण है. यह एक गंभीर तरह की बीमारी है. इसके बारे में जानकारी जुटाकर इलाज कराना जरूरी है. 

आंतों से निकलने लगता है इथेनॉल सिंड्रोम

ऑटो ब्रुअरी सिंड्रोम एक रेयर डिसीज है. इस कंडीशन में आंतों में बड़ी मात्रा में इथेनॉल का उत्पादन शुरू हो जाता है. इस कंडीशन में पीड़ित अबनॉर्मली शराब के उच्च स्तर के महसूस करते हैं. डॉक्टरों का कहना है कि इस बीमारी से ग्रसित मरीज शराब बेशक न पीए. लेेकिन वह देखने में ऐसे ही लगते हैं, जैसे उन्होंने शराब पी रखी हो. 

क्या हैं इसके लक्षण?

ऑटो ब्रुअरी सिंड्रोम के कई लक्षण दिखते हैं. इस कंडीशन में व्यक्ति हर समय शराब का नशा महसूस करता है. चक्कर आना, सिरदर्द, भ्रम की स्थिति होना, रेड स्किन, फूली हुई त्वचा, मतली और उल्टी, सूखा हुआ मुंह, थकान, मैमोरी संबंधी समस्याएं देखने को मिलती हैं. व्यक्ति की मनोदशा में भी बदलाव देखने को मिलता है. 

किन्हें होती है ये बीमारी

एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑटो ब्रुअरी सिंड्रोम उन लोगों को हो सकता है, जिन्हें आंतों में समस्या होना, गैस्ट्रोपैसिस, डायबिटीज, नॉन-अल्कोहलिक, फैटी लीवर डिसीज(एनएएफएलडी) या गैर मादक स्टीटोहेपेटाइटिस (एनएएसएच) जैसे जिगर की समस्या है. कुछ लोगों में शिकायत इसलिए भी देखने को मिलती है कि उनकी आंतों में इथेनॉल का उत्पादन बहुत अधिक होने लगता है. इसके अलावा अच्छा पोषण मिलना, एंटीबायोटिक्स, डायबिटीज, इम्यून सिस्टम कमजोर होना जैैसे इथेनॉल डिस्चार्ज करने का कारण बन सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: शरीर के इन हिस्सों पर भूलकर भी न बनवाएं टैटू, वरना भुगतना पड़ेगा खतरनाक अंजाम

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link