KKK 14 Contestants: खतरों के खिलाड़ी के लिए तैयार हैं टीवी के ये फेमस सितारे, सामने आई तस्वीरें


इसमें से अधिकतर कंटेस्टेंट बिग बॉस में नजर आ चुके हैं। जिसमें अभिषेक कुमार का नाम भी शामिल है।

By Ekta Sharma

Publish Date: Sun, 19 May 2024 12:35:29 PM (IST)

Updated Date: Sun, 19 May 2024 12:35:29 PM (IST)

KKK 14 Contestants: खतरों के खिलाड़ी के लिए तैयार हैं टीवी के ये फेमस सितारे, सामने आई तस्वीरें
खतरों के खिलाड़ी 14 कंटेस्टेंट लिस्ट।

HighLights

  1. मेकर्स ने शामिल होने वाले खिलाड़ियों के नाम से पर्दा उठा दिया है।
  2. इन सभी कंटेस्टेंट को देख फैंस काफी खुश हो रहे हैं।
  3. KKK 14 में शिल्पा शिंदे और आसिम रियाज भी नजर आने वाले थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। KKK 14 Contestants: टीवी का पॉपुलर स्टंट बेस्ट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 14 जल्द ही शुरू होने जा रहा है। इस शो में इस बार टीवी के बड़े-बड़े सितारे नजर आ रहे हैं। वहीं, अब शो के मेकर्स ने शामिल होने वाले खिलाड़ियों के नाम से पर्दा उठा दिया है। हाल ही में रोहित शेट्टी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की थी। इसमें शो में शामिल होने वाले सभी कंटेस्टेंट दिखाई दिए। इसमें से अधिकतर कंटेस्टेंट बिग बॉस में नजर आ चुके हैं। जिसमें अभिषेक कुमार का नाम भी शामिल है। पिछले काफी समय से यह चर्चा हो रही थी कि वे शो में शामिल होने जा रहे हैं। अब उनका नाम भी कंफर्म हो गया है।

खतरों के खिलाड़ी 14 के कंटेस्टेंट्स

खतरों के खिलाड़ी 14 में इस बार बिग बॉस 17 के फाइनलिस्ट अभिषेक कुमार, द कपिल शर्मा शो की एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती, करण वीर मेहरा, अदिति शर्मा, आशीष मल्होत्रा, शालीन भनोट, कृष्णा श्रॉफ, निम्रत कौर अहलूवालिया, गशमीर महाजनी, नियति फतनानी कंटेस्टेंट के रूप में नजर आएंगे। इंस्टेंट बॉलीवुड ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सभी खिलाड़ी एक साथ नजर आ रहे हैं। इस दौरान अभिषेक काफी हैंडसम लग रहे थे। वहीं, निमृत ग्लैमरस लुक में नजर आईं। इन सभी कंटेस्टेंट को देख फैंस काफी खुश हो रहे हैं।

शो में नजर आने वाले थे ये सितारे

बता दें कि खबरें आ रही थीं कि KKK 14 में शिल्पा शिंदे और आसिम रियाज भी नजर आने वाले थे। कहा जा रहा था कि दोनों इस शो का हिस्सा होंगे। लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये दोनों ही सितारे नजर नहीं आए। सोशल मीडिया पर भी फैंस इस बारे में सवाल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, आसिम रियाज कहां हैं, जिसके लिए ये सीजन देखना बनता है। ज्यादातर यूजर्स आसिम को लेकर सवाल कर रहे हैं। बता दें कि इस बार खतरों के खिलाड़ी के इस सीजन की शूटिंग साउथ अफ्रीका के केपटाउन में नहीं, बल्कि रोमानिया में होगी।

  • ABOUT THE AUTHOR
    Author

    एकता शर्मा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं और बीते 2 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। डिजिटल मीडिया में काम करने का अनुभव है। साल 2022 से जागरण न्यू मीडिया (JNM) से जुड़ी हैं और Naiduni



Source link