ऐप पर पढ़ें
बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘शहजादा’ का टाइटल सॉन्ग रिलीज हो गया है। वैलेंटाइन्स डे के मौके कार्तिक आर्यन ने इस गाने को दिल्ली के आईकॉनिक ‘इंडिया गेट’ पर रिलीज किया है। पांच घंटे में ही शहजादा के टाइटल सॉन्ग को 3.3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। हालांकि, लोगों को ‘शहजादा’ में कार्तिक आर्यन का लुक पसंद नहीं आ रहा है। वह अभिनेता के पोस्ट पर कमेंट कर उनकी साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन से तुलना कर रहे हैं।
अल्लू की बराबरी नहीं कर पाए कार्तिक!
एक यूजर ने कार्तिक आर्यन के फैन पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘सर, आपने अल्लू अर्जुन सर को कॉपी करने की बहुत अच्छी कोशिश की है। लेकिन, आप अपनी कोशिश में फेल हो गए हैं। अल्लू अर्जुन सर बेस्ट हैं।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘माफी चाहता हूं लेकिन, आप अल्लू अर्जुन की बराबरी नहीं कर पाए।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘अरे ये तो पहले भी देखा है’। चौथे यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘कार्तिक आर्यन से कोई दिक्कत नहीं है लेकिन, अल्लू अर्जुन बेस्ट है।’
फैंस बोले- आ गया हमारा ‘शहजादा’
हालांकि, कुछ फैंस कार्तिक आर्यन की परफॉर्मेंस और साेनू निगम की आवाज की तारीफ भी कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, ‘हां हां आप ही हो शहजादा’। अन्य यूजर ने लिखा, ‘आ गया और सबके दिलों पर छा गया’। तीसरे यूजर ने लिखा, ‘सबका प्यारा हमारा शहजादा’। बता दें, इस गाने को आवाज सोनू निगम ने दी है। वहीं, म्यूजिक प्रीतम दा का है और बोल मयूर पुरी ने लिखे हैं।
अल्लू अर्जुन की फिल्म की रीमेक है ‘शहजादा’
बता दें, कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘शहजादा’ 17 फरवरी 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। यह फिल्म साउथ अभिनेता अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘अला वैकुंठप्रेमुलु’ की हिंदी रीमेक है। ओरिजनल फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ पूजा हेगड़े लीड रोल में नजर आई थीं। वहीं, ‘शहजादा’ में कार्तिक आर्यन के साथ कृति सेनन दिखाई देने वाली हैं।