जब मैं हूं ना के लिए शाहरुख के मुंह पर कमल हासन ने बोला ना, फराह बोलीं- पूरे दिन पकाया फिर…

MixCollage 08 Mar 2024 12 00 PM 3011 1709879475857 1709879492753


फराह खान और शाहरुख खान के बीच गहरी दोस्ती है। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया है। मैं हूं ना शाहरुख के प्रोडक्शन हाउस रेड चिली की पहली फिल्म थी, इसकी डायरेक्टर फराह खान थीं। फराह ने मूवी में विलन को कास्ट करने से जुड़ा मजेदार किस्सा बताया है। उन्होंने बताया कि कैसे सही एक्टर चुनने में पसीने छूट गए थे। उन्हें नाना पाटेकर, नसीरुद्दीन शाह और कमल हासन ने ना कह दिया था।

फराह को हुई कास्टिंग में मुश्किल

मैं हूं ना फिल्म 2004 में आई थी। इसके गाने अभी तक लोगों की प्ले लिस्ट में बचते हैं। मूवी ब्लॉकबस्टर थी। डायरेक्टर फराह खान ने Mashable India से बातचीत में फिल्म से जुड़े कुछ किस्से साझा किए। फिल्म का विलन राघवन दत्ता था। जो कि एक्स आर्मी अफसर से आतंकी बन गया था। यह किरदार सुनील शेट्टी ने निभाया था लेकिन रोल उन तक पहुंचते-पहुंचते शाहरुख और फराह को काफी पापड़ बेलने पड़े थे।

शाहरुख के साथ हुई गुगली

फराह ने बताया, मैं हूं ना में सुनील शेट्टी वाले पार्ट के लिए मुझे कई लोगों ने न कह दिया था। नसीरुद्दीन शाह ने मना किया फिर हम कमल हासन के पास गए। शाहरुख मुझसे बोला, सर जरूर कर लेंगे। मैंने उनके साथ हे राम की थी, सर मुझे प्यार करते हैं, वह जरूर कर लेंगे। फराह बोलती हैं, कमल सर ने मुझे पूरा दिन पकाया और फिर नहीं किया। फिर मैं नाना पाटेकर के पास गई, वह एक हफ्ते तक इस पर चर्चा करते रहे फिर ना कह दिया।

सुनील शेट्टी तुरंत हो गए राजी

फराह ने आगे बताया कि नाना ने उन्हें कैरेक्टर्स के लिए कुछ अच्छे पॉइंटर्स दे दिए थे, जिनसे राघवन की बैक स्टोरी बन गई। फराह बोलीं, मैंने वो सब ले लिया लेकिन किसी को खोज नहीं पाई। हम चाहते थे कि कोई बड़ा विलन बने। फिर हम सुनील सर के पास गए और उन्होंने तुरंत हां कह दिया।



Source link