Kailash Kher: सुसाइड करने वाले थे कैलाश खेर, गंगा में लगा दी थी छलांग, जानें वजह

kailash kher 1676009352


ऐप पर पढ़ें

सिंगर कैलाश खेर (Kailash Kher) ने अपने गानों से दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। कैलाश के सुर और साज के फैन्स दीवाने हैं और उनके गानों को खूब पसंद करते हैं। कैलाश आज जिस मुकाम पर हैं, वहां पर आना उनके लिए आसान नहीं था और उन्होंने जीवन में कई बार असफलता का मुंह देखा। कैलाश की जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया था, जब निराश होकर उन्होंने आत्महत्या करने के लिए गंगा में छलांग लगा दी थी जबकि उन्हें तैरना तक नहीं आता है।

बिजनेस हो गया था ठप

हाल ही में कैलाश खेर ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत की और अपने जिंदगी की मुश्किलों का जिक्र किया। कैलाश ने बातचीत में बताया कि उन्होंने सुसाइड की भी कोशिश की थी। कैलाश ने कहा, ‘मैंने कई तरह की जॉब्स की हैं, जीवन में सर्वाइव करने के लिए। मैं करीब 20-21 का था, तब दिल्ली में रहकर एक्सपोर्ट बिजनेस शुरू किया था।मैं जर्मनी में हैंडीक्राफ्ट्स भेजता था। लेकिन वो बिजनेस ठप हो गया।’

गंगा में लगा दी थी छलांग

कैलाश कहते हैं, ‘बिजनेस में कई तरह की समस्याएं झेलने के बाद मैंने ऋषिकेश गया और पंडित बनने की सोची। हालांकि मुझे लगता था कि मैं वहां के लिए फिट नहीं हूं।मेरे विचार और मेरे साथियों के विचार, कभी भी मिलते नहीं थे। मैं हताश हो गया था क्योंकि मैं जो भी कर रहा था उस में मुझे निराशा ही हाथ लग रही थी। तो एक दिन मैंने सुसाइड का सोच, गंगा में छलांग लगा दी।’

शख्स ने बचाई कैलाश की जान

कैलाश आगे बताते हैं, ‘हालांकि वहीं घाट पर मौजूद एक शख्स ने मुझे देख लिया और तुरंत मुझे बचा लिया। इसके बाद उसने मुझसे कहा-तैरना नहीं आता तो गया क्यों था। जिस पर मैंने कहा- मरने। आत्महत्या की बात सुनकर उस शख्स ने मेरे सिर पर जोर से टपली मारी।’ कैलाश ने आगे ये भी बताया कि उस घटना के बाद कि वो उन्होंने अगले दिन खुद को कमरे में बंद कर लिया था, बिना भोजन के। वहीं वो उस वक्त में भगवान से भी बात करने की कोशिश करते थे।

 



Source link