वायरल फीवर में नहाना सही है या नहीं? क्यों डॉक्टर नहाने की देते हैं सलाह

47c8aaa8b0db4ef4ed7681d1475638ae1709712552413593 original



<p style="text-align: justify;">बदलते मौसम में सर्दी-जुकाम होना आम बात है. बदलते मौसम में वायरल फीवर का खतरा भी काफी ज्यादा रहता है. ऐसे में सबसे जरूरी है कि खुद का खास ख्याल रखें. जिन लोगों की इम्युनिटी मजबूत रहेगी उनकी तबियत बार-बार खराब नहीं होगी. साथ ही आप कई गंभीर बीमारियों से बचे भी रहेंगे. अब सवाल यह उठता है कि वायरल फीवर या बीमारियों से कैसे बचें? वायरल फीवर होने पर क्या-क्या करना चाहिए? वायरल फीवर में नहाना चाहिए या नहीं?</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>वायरल फीवर में नहाना चाहिए या नहीं?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">वायरल फीवर दिखाने के लिए जब भी आप डॉक्टर के पास जाते हैं तो डॉक्टर एक बात जरूर कहते हैं. वह कहते हैं कि नहाना बेहद जरूरी है. वायरल फीवर में साफ-सफाई का खास ख्याल रखना चाहिए. आप जितना साफ रहेंगे आप उतनी जल्दी ठीक होंगे. वायरल फीवर में हल्का गुनगुने पानी और साबुन से नहाना चाहिए ताकि फ्रेश फिल करें. आप जितना फ्रेश फिल करेंगे उतनी जल्दी आप ठीक होंगे.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>वायरल बुखार बार-बार क्यों आता है?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बरसात के मौसम में वायरल फीवर के &nbsp;मामले में दोगुना बढ़ जाते हैं. यह बुखार अगर किसी व्यक्ति को है तो उससे दूसरे को भी फैल सकता है. एक बार किसी को हो जाए तो हो सकता है उसे बार-बार हो. दरअसल, जिस व्यक्ति की इम्युनिटी कमजोर है उसे बार-बार वायरल फिवर का खतरा रहता है. खासकर यह बच्चों और बूढ़ों को अधिक होता है. इस फिवर में लगातार फिवर रहता है. ठंड के साथ लगातार बुखार रहता है. एक बार यह वायरस किसी व्यक्ति के शरीर में चला गया तो यह म्यूटेट कर जाता है. और पूरा चांसेस रहता है कि उसे दोबारा भी हो.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>फीवर में घर बैठे दवा खाना सही नहीं है?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">एक्सपर्ट कहते हैं कि वायरल फिवर होने पर यह नहीं है कि मार्केट से दवा लेकर घर में बैठकर ही खा रहे हैं. डॉक्टर को एक बार जरूर दिखा लें. क्योंकि अगर आप ऐसा करेंगे तो हो सकता है काफी लंबे समय तक फिवर रहे. आप खुद के बचाव के लिए गर्म पानी, अदरक की चाय, काढ़ा और भाप ले सकते हैं. इन घरेलू इलाज से आपको अच्छा लग सकता है लेकिन इससे बुखार कम नहीं होगा. ऐसे में बेहतर इलाज की जरूरत है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a href="https://www.abplive.com/lifestyle/home-tips/how-often-should-we-wash-our-curtains-2630709">एक, दो या फिर कुछ और महीने… घर में लगे पर्दे को कब साफ करना चाहिए?</a></strong></p>



Source link