IPL ट्रॉफी 5, लेकिन ICC खिताब शून्य, जानिए क्या है रोहित शर्मा की दिक्कत


Rohit Sharma- India TV Hindi News
Image Source : GETTY
Rohit Sharma

रोहित शर्मा, हिटमैन रोहित शर्मा, आईपीएल में मुंबई इंडियंस को पांच बार खिताब दिलाने वाले रोहित शर्मा, लेकिन पहले ही आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में इंग्लैंड से 10 विकेट से हारने वाले रोहित शर्मा। यही रोहित शर्मा इस वक्त भारतीय फैंस के निशाने पर नजर आ रहे हैं। टीम इंडिया का विश्व कप 2022 का सफर अब खत्म हो चुका है और भारतीय टीम जल्द ही घर वापसी की तैयारी कर रही है। हालांकि टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के दौरे पर जाना है, लेकिन रोहित शर्मा वहां नहीं जाएंगे, उन्हें आराम दिया गया है। इसीलिए हार्दिक पांड्या वहां कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। लेकिन सवाल यही है कि रोहित शर्मा जो आईपीएल में अपनी टीम को कप्तानी में पांच बार मुंबई इंडियंस को खिताब दिला चुके हैं, भारत को सीरीज भी जिता देते हैं, लेकिन बड़े टूर्नामेंट में आखिर कहां चूक हो गई। 

 

Rohit Sharma

Image Source : BCCI

Rohit Sharma

रोहित शर्मा करीब एक साल हैं टीम इंडिया के फुल टाइम कप्तान 

टी20 विश्व कप 2021 और उससे पहले लंबे समय तक भारतीय टीम की कमान विराट कोहली के हाथ में थी। उस वक्त भी टीम इंडिया लगातार आईसीसी टूर्नामेंट में फेल साबित हो रही थी। ऐसा ही कुछ हाल विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी का भी था। जब लंबा वक्त गुजर गया तो कोहली ने न केवल आईपीएल की कप्तानी छोड़ी, बल्कि टी20 इंटरनश्ेानल में भारतीय टीम की भी कप्तानी छोड़ दी। इसके बाद कप्तान बनाए गए रोहित शर्मा। रोहित शर्मा ही कप्तानी के लिए पहली च्वाइस थे, क्योंकि वे अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को पांच बार खिताब दिला चुके हैं। रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान अच्छी शुरुआत की, आपसी सीरीज भी जीती, लेकिन उनकी पहली परीक्षा एशिया कप 2022 में हुई। यहां रोहित शर्मा की पोल खुल गई। वे टीम को फाइनल तक ले जाने में असफल साबित हुए। ये कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा की पहली नाकामी थी। लेकिन फिर भी फैंस का उन पर भरोसा रहा, क्योंकि टी20 विश्व कप 2022 आना था। यहां भी रोहित शर्मा ने अच्छी शुरुआत की, पहले ही मैच में पाकिस्तान को हराया, उसके बाद जीत दर्ज करते हुए टीम सेमीफाइन तक पहुंची। लेकिन जिसका डर था, वही हुआ, सेमीफाइनल में टीम इंडिया को इतनी करारी हार मिली कि जिस फैंस का गुस्सा भड़क गया। 

Rohit Sharma in IPL

Image Source : IPLT20.COM

Rohit Sharma in IPL

आईपीएल जीतने वाला कप्तान टीम इंडिया को क्यों नहीं दिला पाया खिताब 
अब सवाल ये है कि मुंबई इंडियंस को लगातार आईपीएल जिताने वाले कप्तान को जब भारतीय टीम की कमान मिली और टीम बड़े टूर्नामेंट में गई तो उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी का क्या हुआ। इसे थोड़ा गहराई में जाकर समझना होगा। दरअसल आईपीएल में दुनियाभर के खिलाड़ी खेलते हैं, आप अपनी टीम की प्लेइंग इलेवन में भी चार विदेशी खिलाड़ी रख सकते हैं। मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ऑक्शन में ही बड़े खिलाड़ियों पर दांव लगाती है और उन्हें अपने पाले में कर लेेती है। रोहित शर्मा के लिए यहां आसान हो जाता है कि वे दुनियाभर के 11 धाकड़ खिलाड़ियों को खिलाएं। साथ ही आईपीएल में आपको कम से कम 14 मैच मिलते हैं। अगर इनमें से आपने आठ नौ मैच जीत लिए तो आप सीधे प्लेऑफ में पहुंच जाते हैं। लेकिन एशिया कप हो या फिर टी20 विश्व कप या कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट, यहां मुकाबला इतना टाइट होता है कि एक मैच में हार के बाद ही आप पर बाहर होने का खतरा मंडराने लगता है। उदाहरण के तौर पर समझते हैं। टी20 विश्व कप 2022 में सभी टीमों को सुपर 12 में पांच मुकाबले खेलने थे, जो टीम दो मैच हार गई, वो सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकती, बाकी तीन मैच जीतकर भी आपको कोई फायदा नहीं होगा। पाकिस्तान भले तीन मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच गया हो, लेकिन यहां ये भी ध्यान रखना होगा कि इसके लिए जरूरी था कि नीदरलैंड की टीम दक्षिण अफ्रीका को हरा दे। अगर दक्षिण अफ्रीकी टीम अपना वो मैच जीत जाती तो पाकिस्तान के लिए कोई चांस ही नहीं था। इसलिए बड़े टूर्नामेंट में हर मैच जीतना जरूरी होता है, जो रोहित शर्मा की टीम इंडिया नहीं कर पा रही है। 

Latest Cricket News





Source link