IPL 2023: मुंबई इंडियंस के सबसे महंगे खिलाड़ी पर सचिन तेंदुलकर का बड़ा बयान, कहा- अपना ईगो…


Sachin Tendulkar- India TV Hindi

Image Source : TWITTER (MI)
Sachin Tendulkar

आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस की टीम ने शानदार वापसी करते हुए लगातार तीन मुकाबले जीत लिए हैं। मंगलवार को खेले गए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 8 रन से मिली जीत में कैमरून ग्रीन का अहम योगदान रहा। ग्रीन ने इस मैच में 64 रनों की शानदार पारी खेली। मुंबई इंडियंस की टीम ने उन्हें इस साल 17.50 करोंड़ रुपये में खरीदा था। इस मैच ग्रीन की पारी के बाद मुंबई इंडियंस के मेंटर सचिन तेंदुलकर ने उनके ईगो को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

क्या बोले सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर कैमरून ग्रीन की जमकर सराहना करते हुए कहा कि बल्लेबाज ने अपनी ईगो को अपने रास्ते नहीं आने दिया हालांकि उनके अभियान की मुश्किल शुरुआत हुई थी। ग्रीन की आईपीएल में अच्छी शुरुआत नहीं हुई थी और उन्होंने पहले चार मैचों में 5, 12, 17* और 1 रन बनाए थे। उन्होंने मंगलवार को 40 गेंदों में नाबाद 64 रन ठोके। मंगलवार को मुंबई इंडियंस 12वें ओवर में 95/3 के स्कोर पर संघर्ष कर रही थी लेकिन ग्रीन ने तिलक वर्मा (17 गेंदों पर 37) के साथ चौथे विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी की। जिसके बाद मुंबई ने 192 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया।

ग्रीन ने नहीं किया ये काम

सचिन ने मुंबई इंडियंस के सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में कहा था कि मुझे लगता है कि मैंने कुछ सीखा है और मेरा मानना है कि हम सभी ने ग्रीन से एक ही संदेश प्राप्त किया है। वह टीम में किसी अन्य बल्लेबाज की तरह गेंद को लंबा हिट मार सकते हैं लेकिन उनके लिए शुरुआती दौर आसान नहीं रहा था। उन्होंने अपनी ईगो को अपने रास्ते नहीं आने दिया। ईगो ऐसी चीज है जो आपको हमेशा गलत चीजें करने के लिए प्रेरित करती है। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।”

उन्होंने कहा कि ग्रीन ने उनके टीम के हित में सही दिशा चुनी। वह एक खराब शॉट भी खेल सकते थे। यदि वह आउट हो जाते तो हम 192 तक नहीं पहुंच पाते। उनके प्रयास के लिए उनकी सराहना की जानी चाहिए। ऑस्ट्रेलियन आलराउंडर ने गेंदबाजी में भी हाथ दिखाते हुए एडन मारक्रम का महत्वपूर्ण विकेट लिया जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। ग्रीन की वापसी मुंबई इंडियंस के लिए अच्छे संकेत हैं। आईपीएल में अभी भी मुंबई के आधे से ज्यादा मैच बचे हुए हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन





Source link