International Scam Calls: सरकार की सख्‍ती के बाद WhatsApp ने की कवायद, 50 % घट जाएंगी इंटरनेशनल स्कैम कॉल

whatsapp 1683820396


WhatsApp स्पैम कॉल्स से भारतीय यूसर्ज पिछले कई दिनों से परेशान है। वहीं गुरुवार को WhatsApp प्रवक्‍ता ने बताया कि इसके लिए कंपनी ने नया प्रयोग किया है।जिसके बाद ऐसी 50 प्रतिशत कॉल में कमी आएगी।

India

oi-Bhavna Pandey

29 09 2019 22 27 50 1490

Google Oneindia News
patient 2
whatsapp

पिछले
कुछ
दिनों
से
भारत
के
व्हाट्सएप
यूजर्स
को
इंटरनेशलन
नंबरों
से
फ्रॉड
कॉल

रही
है।
भारत
के
यूजर्स
इस
तरह
के
ऑडियो
और
वीडियो
कॉल
के
स्‍क्रीनशॉट
शोसल
मीडिया
पर
भी
शेयर
कर
रहे
हैं।
वहीं
इन
फर्जी
व्‍हाट्सएप
कॉल
को
संज्ञान
में
लेते
हुए
पिछले
कुछ
दिनों
से
व्हाट्सएप
यूजर्स
को
इंटरनेशलन
नंबरों
से
फ्रॉड
कॉल

रही
है।
भारत
के
यूजर्स
इस
तरह
के
ऑडियो
और
वीडियो
कॉल
के
स्‍क्रीनशॉट
सोशल
मीडिया
पर
भी
शेयर
कर
रहे
हैं।

मोदी
सरकार
ने
इन
फर्जी
कॉलों
को
संज्ञान
में
लेते
हुए
सोशल
मीडिया
प्‍लेटफार्म
सेसे
सवाल
किया
था।
जिसके
बाद
गुरुवार
को
व्‍हाटस्‍अप
प्रवक्‍ता
ने
कहा
ये
इंटरनेशनल
स्कैम
कॉल्स
एक
नया
तरीका
है
जिसे
पिछले
कुछ
दिनों
से
ठगों
द्वारा
शुरू
किया
गया
है।
जो
मिस्ड
कॉल
देकर,
वे
उत्सुक
यूजर्स
को
धोखा
देने
के
लिए
कॉल
या
मैसेज
बैक
करने
के
लिए
प्रोत्‍साहित
करते
हैं

प्रवक्‍ता
ने
कहा
ऐसी
कॉल
में
कमी
लाने
के
लिए
हमने
अपने
एआई
और
एमएल
सिस्टम
को
तेजी
से
बढ़ाया
है।
हमारा
नया
implementation
वर्तमान
में

रही
ऐसी
कॉलिंग
दर
को
कम
से
कम
50%
तक
कम
कर
देगा
और
उम्‍मीद
है
कि
हम
मौजूदा
घटनाओं
को
प्रभावी
ढंग
से
नियंत्रित
करने
में
सक्षम
होंगे।
उन्‍होंने
कहा
हमारे
यूजर्स
को
सुरक्षित
एक्‍सपीरिएंस
मिले
इसके
लिए
लगातार
हमारा
काम
जारी
रहेगा।

बता
दें
487
मिलियन
वाट्सअप
यूजर्स
हैं
जिनमें
सबसे
अधिक
संख्‍या
इंडियन
यूसर्ज
की
है।
वहीं
इन
फ्राड
वॉट्सऐप
कॉल
को
संज्ञान
में
लेते
हुएव्हाट्सएप
प्रवक्ता
ने
बयान
जारी
किया
है।

इंटरनेशनल
नंबरों
से
आने
वाली
फर्जी
कॉल
की
शिकायत
के
बाद
व्हाट्सएप
ने
अपने
इंडियन
यूजर्स
को
ऐसे
संदिग्ध
एकाउंट
को
ब्लॉक
करने
और
रिपोर्ट
करने
के
लिए
कहा
है।
कई
भारतीय
यूजर्स
ने
शिकायत
की
है
कि
उन्हें
दक्षिण
पूर्व
एशिया
और
अफ्रीका
के
देशों
से
बहुत
कॉल

रही
है।

यूजर्स
की
शिकायत
है
कि
ऐसी
कॉलो
की
संख्‍या
पिछले
कुछ
दिनों
में
बहुत
बढ़
गई
है।
ऐसे
यूजर्स
को
स्‍क्रीनशॉट
ऑनलाइन
शेयर
करने
की
सलाह
दी
गई
है।

प्रवक्‍ता
ने
गुरुवार
को
जारी
किए
गए
बयान
में
कहा
कि
इन
अकाउंट
को
व्हाट्सएप
को
रिपोर्ट
करना
बेहद
जरूरी
है
ताकि
हम
उनके
खिलाफ
आवश्यक
कार्रवाई
कर
सकें
और
उनके
लिए
प्रतिबंधित
कर
सकें।

प्रवक्‍ता
ने
मैसेजिंग
प्लेटफॉर्म
के
यूजर्स
को
सलाह
दी
है
कि
वे
ऐप
पर
सीक्रेट
कंट्रोल
का
उपयोग
करें
और
केवल
अपने
कॉन्‍टेक्‍ट
को
पर्सनल
डिटेल
दिखाकर
अपने
अकाउंट
को
सुरक्षित
रखें।

कंपनी
के
प्रवक्‍ता
ने
ये
भी
कहा
कि
यूजर्स
को
प्लेटफ़ॉर्म
पर
उपलब्ध
टूल
के
बारे
में
जानकारी
देने
के
लिए
एक
सुरक्षा
अभियान
शुरू
किया
था
जो
उन्हें
ऑनलाइन
घोटालों,
धोखाधड़ी
और
अन्य
खतरों
से
बचाने
में
मदद
करेगा।

प्रवक्‍ता
ने
कहा
हम
अपने
यूजर्स
की
सुरक्षा
के
लिए
एंड-टू-एंड
एन्क्रिप्टेड
सर्विस
के
लिए
हमेशा
तत्‍पर
रहते
हैं।
हम
व्हाट्सएप
के
अंदर
ब्लॉक
और
रिपोर्ट
करने
जैसी
कई
सुविधाएं
देते
हैं
और
इसके
साथ
ही
हम
अपने
प्‍लेटफार्म
पर
बुरे
यूजर्स
को
हटाते
रहते
हैं।

प्‍लेटफॉर्म
पर
दुरुपयोग
को
रोकने
और
उसके
हल
के
लिए
व्हाट्सएप
ने
मार्च
में
4.7
मिलियन
खातों
पर
प्रतिबंध
लगा
दिया
था।
हालांकि
ये
ठग
लोग
यूसर्ज
को
ठगने
का
अलग-अलग
तरीका
ढूंढते
हैं।

WhatsApp ने बंद किए 47 लाख से अधिक अकाउंट, रिपोर्ट जारी कर बताई वजहWhatsApp
ने
बंद
किए
47
लाख
से
अधिक
अकाउंट,
रिपोर्ट
जारी
कर
बताई
वजह

  • meta12 1681902325
    Meta Layoffs: मेटा में फिर होगी छंटनी, 10000 कर्मचारियों की जाएगी नौकरी
  • whatsappscam2 1680794050
    WhatsApp ने भारत में 45 लाख अकाउंट किए बैन, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे यह गलती!
  • whatsappscam2 1680794050
    WhatsApp Scam: जरा सी चूक और सब खत्म, पहले फोन हैक फिर बैंक अकाउंट खाली, हैकर्स फिर हुए सक्रिय
  • up nikay chunav 1680539071
    UP Nikay Chunav: प्रत्याशियों के लिए संजीवनी साबित होगा सोशल मीडिया, ग्रुप बनाकर शेयर कर रहे मैसेज
  • newproject 2023 03 01t193705 636 1677680355
    WhatsApp ने जनवरी में 29 लाख से अधिक अकाउंट बैन किए, रिपोर्ट में दी डिटेल
  • us india 1677322337
    ‘Whatsapp के बगैर भारतीय नहीं रह सकते, इंफोसिस के बिना अमेरिकी’, US वित्त मंत्री बोलीं- भारत सबसे बड़ा साझीदार
  • datapermonth 1676558789
    WhatsApp ग्रुप पर आपत्तिजनक पोस्ट के लिए Admin होगा जिम्मेदार, रोकें नहीं तो झेलनी पड़ेगी सजा
  • day 1676289998
    Valentine’s Day 2023: व्हाट्सएप ने लॉन्च किए स्पेशल स्टिकर, वेलेंटाइन डे को बनाएं खास, ऐसे करें प्यार का इजहार
  • dw 20230209151504 62767290 403
    शीर्ष 10 ऐप्स की डिजिटल पहुंच में व्हॉट्सऐप पहले नंबर पर
  • supremecourt 1674214457
    Whatsapp को सुप्रीम कोर्ट का निर्देश, प्राइवेसी पॉलिसी अखबार में विज्ञापन देकर बताएं
  • metaplateform 1674716590
    अमेरिका में डाउन हुए फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप, यूजर्स ने डोनाल्ड ट्रम्प से कनेक्शन क्यो जोड़ दिया?
  • collage air india 1673467393
    Air India Urination : आरोपी शंकर मिश्रा के पिता ने भेजा व्हाट्सएप मैसेज, शिकायतकर्ता ने किया दावा

English summary

Indian user troubled by WhatsApp spam calls, know what advice the spokesperson has given?



Source link