Woman Works Bricklayer: अगर सामान्य तौर पर देखा जाए, तो किसी भी प्रोफेशन का कोई जेंडर नहीं होता है, लेकिन ये भी सच है कि कुछ पेशों को जहां महिलाओं के लिए अच्छा माना जाता है वहीं कुछ प्रोफेशन ऐसे भी हैं, जहां पुरुष अपना हाथ नहीं आजमाना चाहते. मसलन राजमित्री, ट्रक ड्राइवर या फिर इलेक्ट्रीशियन का पेशा हो, इसमें महिलाएं बिल्कुल न के बराबर ही होती हैं. जब कोई महिला ऐसे पेशे में जाना चाहे, तो लोग ही उसकी टांग खींचना शुरू कर देते हैं.
आमतौर पर लड़कियों के लिए थोड़े सॉफ्ट करियर ऑप्शंस दिए जाते हैं, लेकिन डार्सी रिचर्ड्स नाम की लड़की अपना करियर राजमिस्त्री के तौर पर बना रही है. उसका ये फैसला काफी लोगों को पसंद नहीं आ रहा है. ब्रिटेन की रहने वाली डार्सी ने अपनी च्वाइस से अपने लिए ये करियर चुना है और दीवार की चुनाई करते हुए तमाम वीडियो वो सोशल मीडिया पर भी पोस्ट करती रहती है.
लड़की ने की ईंट और सीमेंट से यारी
डार्सी रिचर्ड्स ने किसी मजबूरी में नहीं बल्कि अपनी मर्ज़ी से राजमिस्त्री का काम चुना है और उसे ये काफी दिलचस्प भी लगता है. मेट्रो की रिपोर्ट के मुताबिक डार्सी मानती है कि वो रुढ़िवादी करियर च्वाइस को तोड़ने का काम कर रही है और ये बताना चाहती है कि 21वीं सदी की महिलाएं कुछ भी कर सकती हैं. उनका कहना है कि राजमिस्त्री के काम के लिए इंसान को बॉडीबिल्डर होने की ज़रूरत नहीं होती है बल्कि काबिलियत की ज़रूरत होती है. डार्सी अपने काम के वीडियो शेयर करके दूसरों को इस काम के लिए प्रेरित करना चाहती हैं, हालांकि उसे इसका खामियाज़ा ट्रोलिंग के तौर पर भी उठाना पड़ता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news
FIRST PUBLISHED : January 02, 2023, 12:51 IST