India vs England: बीमार मां को देखने चेन्नई रवाना हुए आर अश्विन, नहीं खेल पाएंगे तीसरा टेस्ट, क्या 10 ही खिलाड़ियों के साथ पूरा होगा मैच – India vs England R Ashwin immediately left for Chennai to see his sick mother will not be able to play the third test

17 02 2024 r ashwin 17 2024


India vs England Rajkot Test: फील्डिंग करते समय टीम इंडिया को अतिरिक्त खिलाड़ी की सेवा मिल सकेगी, लेकिन वह खिलाड़ी बल्लेबाजी या गेंदबाजी नहीं कर सकेगा।

By Arvind Dubey

Publish Date: Sat, 17 Feb 2024 07:37 AM (IST)

Updated Date: Sat, 17 Feb 2024 07:44 AM (IST)

आर अश्विन ने एक दिन पहले ही टेस्ट क्रिकेट में अपना 500वां विकेट लिया।

HighLights

  1. राजकोट टेस्ट का शनिवार को तीसरा दिन
  2. इस टेस्ट के शेष मैचों में नहीं खेलेंगे अश्विन
  3. बीसीसीआई ने कहा, मुश्किल समय में अश्विन का पूरा समर्थन

एजेंसी, राजकोट/चेन्नई (India vs England)। टीम इंडिया के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट को बीच में ही छोड़कर चेन्नई चले गए हैं। यहां उनकी बीमार मां का इलाज चल रहा है। बीसीसीआई ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अश्विन अब शेष तीसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। बोर्ड ने यह भी कहा कि इस मुश्किल समय में पूरा टीम मैनेजमेंट उनके साथ है।

बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि रविचंद्रन अश्विन पारिवारिक चिकित्सीय आपात स्थिति के कारण तीसरे टेस्ट से हट गए हैं। अश्विन ने शुक्रवार को तत्काल प्रभाव से टेस्ट टीम से हटने का फैसला किया। इस मुश्किल समय में बोर्ड अश्विन का पूरा समर्थन करता है। बोर्ड उनकी व उनके परिवार की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है, जो चुनौतीपूर्ण समय से गुजर रहे हैं। बीसीसीआई अश्विन को हर संभव सहायता प्रदान करेगा। हम इस संवेदनशील समय में उनके साथ हैं।

naidunia_image

क्या 10 ही खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेगी टीम इंडिया

आईसीसी के नियमानुसार, फील्डिंग करते समय टीम इंडिया को अतिरिक्त खिलाड़ी की सेवा मिल सकेगी, लेकिन वह खिलाड़ी बल्लेबाजी या गेंदबाजी नहीं कर सकेगा।

बता दें, इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट का शनिवार को तीसरा दिन है। अश्विन ने दूसरे दिन अपना 500वां टेस्ट विकेट लिया। इससे पहले उन्होंने भारत की पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 37 रन भी बनाए।

  • ABOUT THE AUTHOR
    14 9 2023 14589798 arvind pic

    करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की



Source link