IND vs ENG 5th Test: धर्मशाला में चली भारतीय बल्लेबाजों की आंधी, इंग्लैंड के गेंदबाज हुए बेबस, बने कई रिकॉर्ड्स – India vs england 5th test rohit sharma shubman gill hundreds yashasvi jaiswal devdutt padikkal sarfaraz khan half century

08 03 2024 indvseng5thtest


IND vs ENG 5th Test: रोहित शर्मा ने टेस्ट करियर का 12वां शतक जड़ा। शुभमन गिल का चौथा शतक रहा। इंटरनेशनल करियर में रोहित का यह 48वां शतक है।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Fri, 08 Mar 2024 03:39 PM (IST)

Updated Date: Fri, 08 Mar 2024 03:39 PM (IST)

IND vs ENG 5th Test

खेल डेस्क, इंदौर। IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज बेबस नजर आए। कप्तान रोहित शर्मा (103) और शुभमन गिल (110) ने शतक लगाए। टीम के लिए यशस्वी जायसवाल (57), देवदत्त पडिक्कल (65) और सरफराज खान (56) ने अर्धशतकीय पारी खेली।

रोहित शर्मा ने क्रिस गेल को पछाड़ा

रोहित शर्मा ने टेस्ट करियर का 12वां शतक जड़ा। शुभमन गिल का चौथा शतक रहा। इंटरनेशनल करियर में रोहित का यह 48वां शतक है। इनमें से 43 शतक उन्होंने बतौर ओपनर जड़े हैं। रोहित शर्मा बतौर ओपनर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के क्रिस गेल को पीछे कर दिया। जिन्होंने बतौर ओपनर 42 शतक लगाए हैं।

रोहित ने सुनील गावस्कर की बराबरी की

रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय ओपनर्स की सूची में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर की बराबरी की। सुनील ने बतौर ओपनर इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट शतक ठोके थे। वहीं, रोहित शर्मा के नाम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सर्वाधिक शतकों का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने WTC में 9 शतक जड़े हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट शतक (भारतीय ओपनर)

सुनील गावस्कर- 4

रोहित शर्मा- 4

विजय मर्चेंट- 3

मुरली विजय- 3

केएल राहुल- 3

इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक शतक (ओपनर)

डेविड वॉर्नर- 49

सचिन तेंदुलकर- 45

रोहित शर्मा- 43

क्रिस गेल-42

सनथ जयसूर्या- 41

मैथ्यू हेडन- 40

धर्मशाला टेस्ट के लिए भारत और इंग्लैंड की प्लेइंग 11

भारत

यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, रवींद्र जड़ेजा, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।

इंग्लैंड

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, शोएब बशीर, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन

  • ABOUT THE AUTHOR
    defalt imgunnamed

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह



Source link