नए साल में लीजिए नए ऑप्टिकल भ्रम का मज़ा, ढेर सारी चिकन के बीच ढूंढकर दिखाइए अंडा

Untitled design 2023 01 01T150135.645


ऑप्टिकल भ्रम चुनौतियां यूं तो हमेशा ही दिमाग को झुंझला देती है. लेकिन नए साल में नए जोश के साथ आप फिर से आंखों को धोखा देने वाली तस्वीरों में जुड़ सकते हैं. इन चुनौतियों के जरिए आप अपने साल को और मजेदार बना सकते हैं. अकेले ही नहीं दोस्तों और परिवार के साथ मिलकर भ्रम वाली तस्वीरों में छुपी चुनौतियों को खोजकर एक दूसरे के आइक्यू लेवल को परखिए. ऐसा करने के लिए आपके पास जो तस्वीर मौजूद है उसमें आप को खोजना है एक अंडा.

Optical Illusion: नए साल पर आप के लिए एक मजेदार ऑप्टिकल भ्रम चुनौती मौजूद है. तस्वीर में रंग बिरंगी चिकन्स मौजूद हैं जिनके बीच आपको एक अकेले अंडे की तलाश करनी है. लेकिन वो अंडा चिकन के बीच इस कदर सेट किया गया है कि देखने वालों के दिमाग की दही हो जाएगी. लेकिन अंडा नहीं दिखेगा.

चूज़ों के झुंड में रखे एक अंडे की तलाश बनी चुनौती
चुनौती के तौर पर जो तस्वीर पेश की गई है वो हरी भरी गार्डन की है. जहां चिकन का अलग अलग ढेर सारा झुण्ड नजर आ रहा है. कुछ चिकन्स जमीन पर ग्रुप बनाकर बैठी है तो कुछ पेड़ पर विराजमान है. इन सबके बीच एक अंडा इस कदर छुपा हुआ है कि किसी की नजरें उस तक नहीं पहुंच पा रही है. लेकिन अगर आप खुद को जीनियस और अपनी नजरों को बाज से भी तेज समझते हैं, तो चूजों के झुंड में अंडे को खोजकर अपनी बुद्धिमानी साबित कर सकते है. इस चुनौती के लिए आपके पास केवल 10 सेकेंड का वक्त होगा.

Optical Illusion

तेज़ नज़र वाले ही खोज पाएंगे चूजों के ढेर सारे झुंड के बीच छुपा एक अंडा

चिकन्स में बीच बड़ी समझदारी से सेट किया गया अंडा
भ्रम वाली इस तस्वीर को बनाने वाले ने खूब दिमाग लगाया है. हर चूजे का आकार अंडे सा ही बनाया है. लेकिन उसकी आंखें और नाक के जरिए उनकी पहचान आसानी से हो रही है. लेकिन वो अंडा बिना आंख नाक के हैं, यानी सिर्फ अंडाकार आकृति में वो चूजों के किसी झुंड में बैठा हुआ है. मगर वो है कहा इसकी तलाश आपको करनी है. अगर नज़रें अंडे की तलाश कर करने में थक गयी है, तो तस्वीर में सबसे बाईं तरफ बैठे चूजों के झुंड पर नजर दौड़ाइए. उन्हीं के बीच हल्के रंग का एक अंडा रखा गया है. जहां तक लोगों की नज़रें खोजने नहीं पहुंची थीं.

Tags: Ajab Gajab news, Khabre jara hatke, Weird news



Source link