DU में लेना है एडमिशन तो जान लें ये जरूरी गाइडलाइन, वरना पड़ेगा पछताना

du 1676311744


delhi university- India TV Hindi

Image Source : FILE PHOTO
दिल्ली यूनिवर्सिटी

दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएट प्रोग्रामों में एडमिशन के लिए सभी उम्मीदवारों को CUET (UG) एग्जाम देना होगा। DU के मुताबिक उम्मीदवार को सीयूईटी (यूजी) में उन विषयों में अनिवार्य तौर पर उपस्थित होना होगा जिन विषयों में वे 12वीं कक्षा की परीक्षा दे रहे हैं। यानी छात्र सीयूईटी के लिए अपनी पसंद के अन्य विषय तो चुन सकते हैं, लेकिन 12वीं की परीक्षा में जो विषय उनके पास थे, उन विषयों की परीक्षा सीयूईटी में भी देनी होगी।

BFA में एडमिशन के लिए भी देना होगा सीयूईटी (यूजी) एग्जाम

इसके साथ ही यूनिवर्सिटी ने यह भी बताया है कि DU के कॉलेज ऑफ आर्ट के बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (बीएफए) में भी सीयूईटी (यूजी) के आधार पर एडमिशन होगा। दिल्ली यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार का कहना है कि अंडर ग्रेजुएट कोर्सों में एडमिशन के इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पूरी जानकारी के लिए सीयूईटी (यूजी) की वेबसाइट देखें। दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए पात्रता आवश्यकताओं, विभिन्न परीक्षा पत्रों के पाठ्यक्रम, और सीयूईटी रजिस्ट्रेशन से संबंधित अन्य जानकारी वेबसाइट पर मौजूद है।

यूनिवर्सिटी ने लॉन्च की एडमिशन वेबसाइट 

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने एकेडमिक सेशन 2023-2024 के लिए अपनी एडमिशन वेबसाइट admission.uod.ac.in लॉन्च की है। यह वेबसाइट ग्रेजुएट प्रोग्रामों के लिए सूचना बुलेटिन, गाइडलाइन, सीट मैट्रिक्स, पात्रता व अन्य जरूरी जानकारी देती है। सीयूईटी (यूजी) में भाषाओं और डोमन विशिष्ट विषयों की पसंद से संबंधित जानकारी भी यहां दी गई है।

यूनिवर्सिटी का कहना है कि उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सीयूईटी (यूजी) 2023 के लिए अपने टेस्ट पेपर का चयन करने से पहले बुलेटिन देखें। अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से सूचना बुलेटिन और कॉलेज या यूनिवर्सिटी की वेबसाइट देखें। 

यूनिवर्सिटी ने सीयूईटी (यूजी)-2023 के बारे में की पहल

दिल्ली यूनिवर्सिटी की एडमिशन ब्रांच ने भी सीयूईटी (यूजी)-2023 के बारे में जागरूक करने की पहल की है। कार्यक्रम-विशिष्ट योग्यता की आवश्यकताओं के अनुसार उम्मीदवारों को अपने टेस्ट पेपर चुनने में मदद करने के लिए उदाहरणों के रूप में इन्फोग्राफिक्स वेबसाइट पर अपलोड किए गए हैं।

जल्द अपलोड किए जाएंगे वीडियो

हिंदी और अंग्रेजी में वीडियो ट्यूटोरियल, रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को समझाते हुए, टेस्ट पेपर चुनना और सीयूईटी (यूजी) 2023 के लिए जरूरी डाक्यूमेंट को अपलोड करना आदि जल्द ही यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर लाइव कर दिया जाएगा। एडमिशन शाखा छात्रों की मदद के लिए वेबिनार की एक सीरीज की भी मेजबानी करेगी। इस सीरीज का पहला वेबिनार शुक्रवार 17 फरवरी को आयोजित होगा। वेबिनार की कार्यवाही यूनिवर्सिटी के यूट्यूब चैनल पर लाइव होगी।

इनपुट- आईएएनएस

इसे भी पढ़ें-

एमबीए रैंकिंग में टॉप पर इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस, इस ग्लोबल एजेंसी ने दी जगह
WPL ऑक्शन में खिलाड़ियों को छोड़ इस महिला पर टिकी थीं सबकी निगाहें, पूरी लाइम लाइट चुराने वाली कौन हैं ये मल्लिका?

Latest Education News





Source link