अगर पास है ये सरकारी कार्ड, तो हॉस्पिटल में लंबी लाइन से मिलेगा छुटकारा, जानें डिटेल – Times Bull

ABHA Health Card


अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

नई दिल्ली ABHA Health Card: कई बार ऐसा होता है कि लोगों को हॉस्पिटल में काफी लंबी लाइन लगानी पड़ती है। इसके साथ ही बीमारी से जुड़े काफी सारे कागजात संभालते हुए परेशान हो गए हैं। तो अब आप इन परेशानियों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको अपना आभा कार्ड बनवा लेना चाहिए। इसके बारे में बता दें कि आभा कार्ड  आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) के तहत लॉन्च किया गया है। इसको बनवाने के लिए आपको 14 अंकों का नंबर मिलता है। ये नंबर उी तरह ही होता है जैसे कि आधार कार्ड में होता है। तो चलिए अब आपको बताते हैं कि आप आभाकार्ड कैसे बनवा सकते हैं। इसके साथ मे इसके क्या फायदे होंगे।

इसे भी पढ़ें- KL Rahul: लखनऊ सुपर जायंट्स को लगा बहुत बड़ा झटका! कप्तान राहुल का IPL से बाहर होना लगभग तय

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

शानदार Hero HF Deluxe मिल रही है मात्र 16 हजार रुपे में, दमदार इंजन के साथ देती है गजब का माइलेज

Free Mobile government scheme: डिजिटल इंडिया के तहत आ गई नई योजना , अब मिलेगा सभी महिलाओं को फ्री स्माटफोन

जानिएं ABHA Health Card के फायदे

बता दें कि आभाकार्ड अपने यूजर्स को डिजिटल कार्ड का मुफ्त में एक्सेस देता है। आभाकार्ड बन जाने पर आपको डॉक्टर के पास में अपनी बीमाी के पुराने कागजों को नहीं ले जाना पड़ता है। इस कार्ड से डॉक्टर बता देगा कि आपने पहले कहां पर रिचार्ज कराया था और आप कौन सी बीमारी से पीड़ित हैं। इस बीमार के इलाज के लिए कौन सी दवा खा रहे हैं। आभ कार्ड में दरअसल ये फायदे हैं कि 10 साल के बाद भी डॉक्टर को पता चल पाएगा कि आपने कौन सी दवा खाई थी। इस कार्ड के होने से डॉक्टर को इलाज करने में काफी सहायता मिलेगी।

इसे भी पढ़ें- Online Business: अब घर बैठे ऑनलाइन ऐसे कमा सकते हैं अच्छा पैसा, बस आपके पास हो ये खास चीज

ABHA Health Card को कैसे बनवाएं

  • ABHA Health Card बनवाने के लिए सबसे पहले आयुष्मान भारत की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • इसके बाद ‘Create ABHA Number’ का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद 2 ऑप्शन आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस दिखेंगे।
  • इसके बाद नेक्सट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। अब नए पेज पर आधार नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस वाले नंबर पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद I Agree पर मार्क करना होगा और नेक्स्ट पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसको फॉर्म पर भरना है।
  • इसके बाद My Account पर जाएं और अपनी फोटों को अपलोड करें और सबमिट वाले बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपका आभाकार्ड बनकर तैयार हो जाएगा जिसे डाउनलोड कर लें।



Source link