इस कंपनी की हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक कारों ने बाजार में मचाया धमाल, बिक्री में बनाया नया रिकॉर्ड – Times Bull

Hyundai Sales Record


नई दिल्ली: हुंडई मोटर कंपनी एक जानी-मानी वाहन निर्माता कंपनी है और इसकी कई गाड़िया बाजार में धूम मचा रही हैं। वहीं खबर निकलकर सामने आई है कि हुंडई मोटर कंपनी ने फरवरी 2023 में उसकी ग्लोबल प्लग-इन व्हीकल्स की बिक्री में इजाफा दर्ज किया है। पिछले महीने की तुलना में इस महीने बिक्री में 70 फीसदी का इजाफा देखा गया है।

इसे भी पढ़ें- SSY: बिटिया के पिता की टेंशन खत्म, शादी के लिए सरकार दे रही 25 लाख रुपये, जानें कैसे

बता दें कि ऑटोमोबाइल ग्रुप हुंडई और उसके सहायक ब्रांड जेनेसिस ने जानकारी दी कि उसकी कुल प्लग-इन वाहन बिक्री पिछले महीने 70 फीसदी बढ़कर 30,364 यूनिट्स हो गई। इसमें इलेक्ट्रिक वाहन (BEV- Battery Electric Vehicle) और 5192 यूनिट प्लग-इन (हाइब्रिड कारें) शामिल हैं। वैसे प्लग-इन हाइब्रिड कारों की बात करें तो इनमें बैटरी और फ्यूल इंजन दोनों का इस्तेमाल होता है। जब बैटरी खत्म हो जाती है तो बैटरी को फ्यूल से चलाकर चार्ज किया जा सकता है।

ग्लोबलस्तर पर हुई 327,718 यूनिट की बिक्री

कंपनी ने जानकारी दी कि ग्लोबल स्तर पर इस साल फरवरी में 327,718 यूनिट की बिक्री हुई। यह पिछले साल की तुलना में 7.3 फीसदी ज्यादा है। वैसे बता दें कि अबतक 2023 में ऑटो कंपनी ने 637,841 वाहनों की बिक्री की है, जो पिछले साल की तुलना में 8.5 फीसदी ज्यादा है। कंपनी ने इन आकड़ों के बारे में बताते हुए कहा कि उनका पूरा ध्यान तेजी से बढ़ रही प्लग-इन इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री पर है।

फरवरी में हुई 20,000 से ज्यादा ईवी की बिक्री

कंपनी ने कहा कि उसने फरवरी में 20,000 से ज्यादा ईवी यूनिट्स की बिक्री की। इसमें ioniq 6 और ioniq 5 शामिल थीं। वहीं  Hyundai ने 28,599 यूनिट्स के साथ थोक शिपमेंट में 66 फीसदी की साल-दर-साल (YoY) वृद्धि दर्ज की, जो एक नया मासिक रिकॉर्ड है।

इसे भी पढ़ें- LIC Scheme: एलआईसी महिला के लिए लाया अनोखा प्लान, बिना कुछ किए दे रहा 8 लाख रुपये का कैश

इलेक्ट्रिक कारों की धमाकेदार बिक्री

बता दें कि हुंडई ने अकेले ही पिछले महीने बीईवी (battery electric vehicle or BEV) की 23,407 यूनिट की बिक्री की। इसमें 71 फीसदी की वृद्धि देखी गई। वहीं लक्ज़री कार ब्रांड जेनेसिस ने GV60, GV70 और G80 जैसे मॉडल सहित सभी इलेक्ट्रिक कारों की 1,765 य़ूनिट की बिक्री की। इसमें 206 फीसदी की वृद्धि देखी गई।



Source link