आम आदमी हो गई बल्ले-बल्ले! मात्र 5000 रुपए में ऐसे मिल रही हाईटेक फीचर्स और 80km माइलेज वाली Hero Splendor Xtech, जानिए ऑफर – Times Bull

Hero Splendor Xtech


नई दिल्ली: Hero Splendor Xtech: मार्केट तेजी से बदलता जा रहा है। जिससे कंपनी ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक बाइकों को लांच कर दी जा रही है। खास बात है कि इन बाइकों में कार जैसे फीचर्स मिलने लगे हैं तो वही हाल ही में लांच हुई  हीरो स्प्लेंडर का न्यू मॉडल (Hero Splendor Xtech) तेजी से सेल हो रहा है जिधर देखो तो हर कोई इसी बाइक को खरीदने की बात कर रहा है। क्योंकि कम बजट में आने वाली यह बाइक की डिजाइन काफी खास हो गया है। ऐसे कई लोग हैं जो कम कीमत में बाइक को खरीदना चाहते हैं तो आपको यहां पर कंपनी जबरदस्त ऑफर के तहत मात्र 5000 डाउन पेमेंट में खरीदने का मौका दे रही है।

दरअसल आपको बता दें कि लुक डिजाइन और माइलेज के मामले में हीरो मोटोकॉर्प की बाइक के ग्राहकों के लिए केंद्र बिंदु बनी हुई है। लोग आंखें मूंद पर कंपनी की बाइकेंखरीदते हैं। जिससे कंपनी भी ग्राहकों के लिए यहां पर दमदार फाइनेंस ऑफर दे रही है। इसके तहत आप हीरो स्प्लेंडर के नए मॉडल को मात्र 5000 हजार रुपए की डाउन पेमेंट में बाइक खरीदने का मौका मिल रहा है। तो चलिए हीरो स्प्लेंडर पर मिल रहा फाइनेंस प्लान के बारे में बताते हैं।

Hero Splendor Xtech कीमत

हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) प्लस एक्सटेक  की  कीमत 73,200 रुपये से शुरू होकर ऑन रोड तक 88,041 रुपये तय की है। अगर आपका बजट इससे कम है तो आपको  फाइनेंस प्लान ऑफर ले सकते हैं।जिससे आप आप महज 4,999 रुपये में इस बाइक को खरीदकर घर ला सकते है

Hero Splendor Xtech को मात्र 5000 रुपए में ऐसे लाए घर 

बैंक से आप को 85,394 रुपये का लोन लेना होगा। बाइक लोन के मिल जाने के बाद आपको 4,999 रुपये न्यूनतम डाउन पेमेंट करनी होगी। लोन को चुकाने के आप हर महीने 2 हजार रुपये मंथली ईएमआई देनी होगी। बाइक पर बैंक आपको लोन 36 महीनों के लिए उपलब्ध कराती है। इस लोन पर बैंक 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगी।

Hero Splendor Xtech का इतना धांसू है इंजन

Hero Splendor Xtech में एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित ओएचसी इंजन दिया गया है। यह सिंगल सिलेंडर वाला 97.2 सीसी का इंजन है जो 8 पीएस की मैक्सिमम पावर के साथ ही 8.02 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपना का दावा है इस बाइक का माइलेज 80 किलोमीटर तक का है।



Source link