नई दिल्लीः कहने के तो हरियाणवी इंडस्ट्री में कई डांसर और सिंगर इन दिनों गदर मचा रही हैं, जिन्हें देख लोग का पसीना छूट रहा है। वैसे तो हरियाणवी जगत में टॉप पर सपना चौधरी का नाम आता है, लेकिन दूसरी नंबर पर कायम होने में कई डांसर और सिंगर गर्दा मचा रही हैं, जिन्हें देखने को हजारों लोगों की भीड़ बेकाबू होती दिख रही है।
इस बीच हरियाणवी जगत में रचना तिवारी की सेक्सी अदाएं लोगों के बीच तूफान मचा रही हैं, जिन्हें देखने को लाखों लोगों की भीड़ पागल हो रही है। रचना तिवारी के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देखने को हजारों लोगों की भीड़ पागल हो रही है।
इसे भी पढ़ेंः कभी Amarpali संग सुहागरात तो कभी Kajal संग बंद कमरे में रोमांस करते दिखें निरहुआ, एक्टर को आया खूब…
Dance Video: मिल गया सपना का तोड़, रचना तिवारी ने गालों पर हाथ फेर किया ऐसा डांस कि बुजुर्ग हुए पानी-पानी
रचना तिवारी का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर मचा रहा गदर
हरियाणवी की सेकेंड नंबर की क्वीन रचना तिवारी की सेक्सी व हॉट अदाएं इन दिनों मंच पर जलवा बिखेर रही हैं, जिन्हें लोगों का बहुत ही प्यार मिल रहा है। रचना तिवारी का इस बीच एक और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर गदर मचा रहा है, जहां वे अपनी कमर तलवार की तरह घुमाती नजर आ रही हैं।
रचना तिवारी सफेद रंग के टाइट सूट में एक दम बहुत ही हॉट लग रही हैं, जिन्हें देख जवान लड़के भी शीटी बजाने पर उतारू हैं। इतना ही नहीं रचना तिवारी ने हाथ में बोतल ले रखी है और पानी की बौछार कर गदर मचा रही हैं।
इस वीडियो को अब तक कई मिलियन बार देखा जा चुका है, जिसमें फैंस की भीड़ नोटों की बारिश करती दिख रही हैं। अगर आपने यह वीडियो नहीं देखा तो फिर जल्द ही अपना मोबाइल निकाले और ठुमकों का मजा लें। इससे पहले भी हरियाणवी इंडस्ट्री की नई नवेली डांसर रचना तिवारी के कई यूट्यूब वीडियो सोशल मीडिया पर गदर मचा चुके हैं, जहां फैंस का खूब प्यार मिलता रहा है।