नई दिल्लीः कहने को तो हरियाणवी इंडस्ट्री में कई डांसर और सिंगर हैं, लेकिन जितना प्यार सपना को मिला इता किसकी को नहीं। अब सपना चौधरी से अलग भी कई डांसर और सिंगर इन दिनों लोगों के दिलों पर राज करती दिख रही हैं, जिन्हें फैंस का खूब प्यार और दुलार मिल रहा हैं, जिनके लटके झटके लोगों को पागल बना देते हैं।
अब बात चाहें रचनी तिवारी की हो फिर सुनीता बेबी और गोरी नागोरी की। ये सभी क्वीन जवान बूढ़ों के दिलों पर राज करती नजर आ रही हैं, जिन्हें फैंस का खूब प्यार मिलता है। अब हम आपको हरियाणवी जगत में सेकेंड क्वीन की रेस में गिने जाने वाली रचना तिवारी की बात कर रहे हैं, जिन्हें हर जगह लोगों का खूब प्यार मिल रहा है।
रचना के कहीं भी कार्यक्रम होते हैं तो लोगों की भीड़ एकदम जमा हो जाती है। लोकप्रियता ऐसी कि उनके यूट्यूब वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते रहते हैं, जिनके लटके झटके पागल बना देते हैं। इस बीच उनके यूट्यूब वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहे हैं, जहां लोगों का बहुत ही प्यार-दुलार मिल रहा है।
इसे भी पढ़ेंः अभी नहीं तो कभी नहीं! मात्र 20 हजार यहां से घर लाए हीरो एचएफ डीलक्स, देखें यूज्ड बाइक ऑफर
करोड़ों लोगो पंसदीदा Honda shine 125cc मात्र 20 हजार में बनाए अपनी, फटाफट देखें कहां और कैसे मिल रहा धांसू ऑफर
रचना तिवारी ने सेक्सी ठुमकों से लूटी महफिल
हरियाणवी डांसर और सिंगर रचना तिवारी की हॉट अदाएं हर किसी को मदहोश करती दिख रही हैं, जिनके मूब्स पालग बना रहे हैं। रचना तीवारी इन दिनों लोगों के दिलों पर काबू रखे हुए हैं, जिन्हें खूब सपोर्ट भी मिल रहा है। रचना तिवारी का एक और डांस वीडियो हर जगह बवाल मचा रहा है, जिसमें वे कमरतोड़ ठुमके लगाती दिख रही हैं।
इतना ही नहीं इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जब गाना शुरू होता है ति रचना तिवारी पहले बोतल से अपनी चोली में पानी की बूंद डाल रही हैं, जिसके बाद वे ठुमके लगाना शुरू कर देती हैं। इतना ही नहीं बोतल से वह फैंस के ऊपर भी पानी भी डाल रही हैं। इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है, जहां हर कोई कमेंट कर हौसला अफजाई कर रहा है।