Gold Price Today: सोना अचानक हुआ बहुत सस्ता, एक तोले की कीमत सुन बाजारों में उमड़ी भीड़ – Times Bull

gold price today 4


अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

नई दिल्लीः सोना-चांदी के दाम में इन दिनों बेचैनी देखने को मिली रही है, जिसके चलते कभी उतार तो कभी चढ़ाव का दौर जारी है। आपने जल्द सोना नहीं खरीदा तो फिर आपको पछतावा करना होगा। मार्केट में सोना इन दिनों अपने हाई लेवल रेट से काफी सस्ता बिक रहा है। दूसरी ओर शादी के सीजन के चलते मार्केट में ग्राहकों की काफी चहल-पहल देखने को मिल रही है, जो खरीदारी का सुनहरा मौका है।

सोना खरीदकर आप अब पैसों की बचत कर सकते हैं। कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को भी सोने के रेट में काफी गिरावट का सिलसिला देखने को मिला, जिसकी खरीदारी को लोग घरों से बाहर निकले। अब मार्केट में गोल्ड करीब 61500 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 76400 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है।

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

आईबीजेए के अनुसार, गोल्ड 103 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से कम होकर 61430 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिकता नजर आया। इससे ठीक एक दिन पहले सोना 364 रुपये बढ़कर 61533 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेंड करता दिखाई दिया था। सोना अपने उच्चत रेट से 216 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये कम में बिका।

मार्केट में जानिए सभी कैरेट गोल्ड का ताजा रेट

देश के सर्राफा बाजारों में सोना खरीदना चाहते हैं तो पहले कैरेट के मतलब को समझ लें, जिससे आप ठगी के शिकार नहीं होंगे। बुधवार 24 कैरेट सोने की कीमत गिरकर 61430 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया। इसके अलावा 23 कैरेट वाला गोल्ड 61185 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया। इसके साथ ही 22 कैरेट वाला सोना 56269 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करता दिखाई दिया। मार्केट में 18 कैरेट वाला सोना 46072 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। मार्केट में 14 कैरेट वाला सोना करीब 35936 रुपये प्रति 10 ग्राम बिकता नजर आया।

इन शहरों में धड़ाधड़ बिक रहा सोना

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने के रेट में काफी उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। यहां 22 कैरेट वाला सोना 57100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया, जबकि 24 कैरेट वाला गोल्ड 62280 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करता दिखाई दिया। आर्थिक राजधानी मुंबई में 22 कैरेट वाा गोल्ड 56950 रुपये, जबकि 24 कैरेट वाला 62130 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिकता नजर आया।




Source link