Gold Price Today: ऑल टाइम हाई के बेहद करीब पहुंचा गोल्ड, जानिए अब क्या हो गई है कीमत


नई दिल्ली: बैंकिंग संकट (Banking Crisis) के बीच सोने की कीमत (Gold Price) में तेजी से उछाल आ रहा है। शुक्रवार को MCX पर कारोबार के दौरान इसकी कीमत ऑल टाइम हाई के करीब पहुंच गई। साथ ही सर्राफा कीमतों में भी काफी तेजी देखने को मिली। एमसीएक्स पर इसका ऑल टाइम हाई 58,847 रुपये प्रति 10 ग्राम है और आज कारोबार के दौरान यह 58,830 रुपये पर पहुंचा। पांच अप्रैल की डिलीवरी वाला गोल्ड 1.34 फीसदी तेजी के साथ 58,784 रुपये पर बंद हुआ। विदेशों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मजबूती के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 400 रुपये की तेजी के साथ 58,040 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 57,640 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।

हालांकि, चांदी की कीमत 430 रुपये की गिरावट के साथ 67,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘दिल्ली के बाजार में सोने का हाजिर भाव 400 रुपये की तेजी के साथ 58,040 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,928 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी का भाव गिरावट के साथ 21.87 डॉलर प्रति औंस रह गया। शुक्रवार को एशियाई कारोबार के घंटों में कॉमेक्स में सोने की कीमतों में तेजी रही। इंदौर में सोना के भाव में 75 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी के साथ 57,875 रुपये पहुंच गई।

Navbharat Times

Gold Rate Today : लाइफ टाइम हाई की तरफ भाग रहे सोने के भाव, जल्द होगा 60 हजारी, जान लीजिए कारण

आगे आ सकती है तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोने की कीमत में तेजी आई। पांच अप्रैल 2023 की डिलीवरी वाले गोल्ड की कीमत कारोबार के दौरान 58,830 रुपये पर पहुंचा। जानकारों का कहना है कि अगले कुछ दिनों में इसकी कीमत ऑल टाइम हाई के ऊपर जा सकती है। वायदा कारोबार में चांदी की कीमत भी करीब 1,200 रुपये की तेजी के साथ रुपये की तेजी के साथ 67,875 रुपये प्रति किग्रा हो गई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 1.70 प्रतिशत की तेजी के साथ 22.06 डॉलर प्रति औंस हो गई।



Source link