लड़कियां अब लेगी खूब सेल्फी, जल्द मार्केट में आ रहा Samsung का मदहोश कर देने वाला स्मार्टफोन – Times Bull

Samsung Galaxy A54 5G


नई दिल्ली, Samsung Galaxy A54 5G: सैमसंग के स्मार्टफोन को मार्केट में खूब पसंद किया जाता है। सैमसंग अपनी मजबूती के लिए भी जाना जाता है। आपको भारत में सैमसंग के हर बजट वाले फोन देखने को मिल जायेंगे। यदि आप सैमसंग के ग्राहक हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। सैमसंग बहुत जल्द सैमसंग गैलेक्सी A54 5G को कई बाजारों में लॉन्च कर सकता है। हाल ही में डिवाइस को GCF और थाईलैंड के NBTC जैसे सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म के डेटाबेस में देखा गया है। वहीं, GCF पर Galaxy A54 5G को मॉडल नंबर SM-A546B/DS के साथ भी देखा गया है। हालांकि, लिस्टिंग से Galaxy A54 5G के स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया गया है।

पिछली रिपोर्ट की मानें तो गैलेक्सी ए54 5जी को एफसीसी, इंडोनेशिया के टीकेडीएन, भारत के बीआईएस, चीन के 3सी जैसे अन्य सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर स्मार्टफोन को देखा गया है। ऐसा में यह कहना गलत नहीं होगा कि फोन को मार्केट में बहुत जल्द ही उतारा जा सकता है।

Samsung Galaxy A54 5G specifications
रिपोर्ट्स से पता चला है कि गैलेक्सी A54 5G में 6.4-इंच S-AMOLED डिस्प्ले शामिल किया जा सकता है। यह FHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। फोन में Exynos 1380 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। सैमसंग के इस फोन को दो कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया जा सकता है: 8GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज।

गैलेक्सी A54 5G में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 25W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड स्नैपर और 5-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा देखने को मिलेगा। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जायेगा।

गैलेक्सी ए34 5जी पर भी काम चल रहा है। रिपोर्ट्स से पता चला है कि A34 6.6-इंच S-AMOLED FHD+ 90Hz डिस्प्ले दिया जायेगा। इसके अलावा फोन में प्रोसेसर के तौर पर एक Exynos 1280 चिपसेट का इस्तेमाल किया जायेगा। फोन 6 GB RAM, 128 GB / 256 GB स्टोरेज से लैस होगा। फोन में 5,000mAh की बैटरी शामिल की जाएगी, जो 25W चार्जिंग को स्पोर्ट करेगा। फ़ोन में सेल्फी लवर्स के लिए 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। जबकि, 48-मेगापिक्सल के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है।

हालांकि, सैमसंग कंपनी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी शेयर नहीं की है। इसलिए हमारे लिए अभी कहना मुश्किल होगा कि फोन को कब तक लॉन्च किया जायेगा।

वहीं, दूसरी तरफ आप सैमसंग का कोई बढ़िया और सस्ता स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपके पास सुनहरा मौका है। क्योंकि, फ्लिपकार्ट पर इस समय जबरदस्त सेल चल रही है, जिसमें कई स्मार्टफोन को आधे से भी कम दाम में बेचा जा रहा है। आप बैंक ऑफर्स, एक्सचेंज बोनस का लाभ उठाकर फोन को काफी सस्ते दाम में खरीद सकते हैं।

 



Source link