Gautam Adani: औंधे मुंह गिरा अडानी का ये स्टॉक, एक महीने से नहीं है कोई खरीदार, 4,000 से लुढ़कर पहुंचा 751 पर

pic


नई दिल्ली: शेयर बाजार में भले ही तेजी हो लेकिन अडानी ग्रुप के शेयरों का हाल बेहाल है। अडानी ग्रुप के शेयरों में सबसे बड़ी गिरावट अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas Limited) के शेयरों में देखने को मिल रही है। अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से इस शेयर में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। शेयर में लोअर पर लोअर सर्किट लग रहे हैं। यह शेयर पिछले एक महीने में अपने 4,000 हजार रुपये के स्तर से गिरकर शुक्रवार (24 फरवरी 2023) को 751 रुपये पर पहुंच गया है। आज भी सुबह से इस शेयर में लोअर सर्किट देखने को मिल रहा है। पिछले एक महीने में इस शेयर में 410 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है। इस शेयर में बेचने वाले तो हैं लेकिन खरीदार गायब हैं। ऐसे में शेयर नीचे गिरता जा रहा है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पहले इसका लोअर सर्किट 20 फीसदी का था, लेकिन बिकवाली बहुत तेज होने के बाद इसे घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया। हालांकि, इससे भी कोई फर्क पड़ता नहीं दिख रहा है। शेयर में गिरावट जारी है।

Navbharat Timesक्या सच हो रही हिंडनबर्ग की भविष्वाणी! एक महीने में 85% टूटे अडानी ग्रुप के तीन शेयर, इन स्टॉक्स की हालत भी खराब

एक महीने में 3,139.95 रुपये की आई गिरावट

अडानी टोटल गैस के शेयर एक महीने पहले यानी 24 जनवरी 2023 को 3892 रुपये के स्तर पर थे। इसके बाद से इसमें लगातार लोअर सर्किट देखने को मिल रहा है। यह शेयर एक महीने में 3,139.95 रुपये नीचे गिरकर अब 751 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। इस शेयर में ये अबतक की सबसे बड़ी गिरावट है। अडानी टोटल गैस के अलावा अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी ट्रांसमिशन के शेयरों में भी काफी गिरावट आई है। अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट के चलते गौतम अडानी की नेटवर्थ भी तेजी से कम हुई है। गौतम अडानी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में लुढ़कर अब 29वें नंबर पर पहुंच चुके हैं।

Navbharat TimesHindenburg रिपोर्ट आए महीना गुजर गया, अब भी लोकर सर्किट में फंसे हैं अडानी के ये शेयर, जानिए अब क्या रह गई कीमत

लाल निशान पर चल रहे अडानी ग्रुप के शेयर

अमेरिकी रिसर्च फर्म की रिपोर्ट पेश होने के बाद से अडानी ग्रुप के ज्यादातर शेयर लाल निशान पर चल रहे हैं। अडानी ग्रुप के 10 में से दो और शेयरों में पिछले एक महीने में 70 फीसदी से ज्यादा गिरावट आ चुकी है। अडानी ग्रीन एनर्जी की बात करें तो इसे 73 फीसदी का नुकसान हुआ है। वहीं अडानी ट्रांसमिशन के शेयर भी 73 फीसदी नुकसान से थोड़ा सा नीचे हैं। हिंडनबर्ग के विश्लेषकों ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि समूह के सात शेयरों का मूल्यांकन कम से कम 85% ज्यादा है।



Source link