Tata की धमाकेदार एंट्री से घबराई ये एसयूवी, नए फीचर्स और आकर्षक डिजाइन में लॉन्च होगी SUV – Times Bull

WhatsApp Image 2023 02 10 at 8.01.17 AM


Tata Upcoming SUV: भारत की पॉपुलर एसयूवी की लिस्ट देखें तो उसमें हुंडई क्रेटा को लोग काफी पसंद करते हैं। अब टाटा इसे पूरी तरीके से नस्तेनाबूत करने अपनी दो नई एसयूवी को लॉन्च करने वाली है। वैसे भी टाटा और हुंडई के बीच कड़ा मुकाबला होता है। टाटा नेक्सन और हुंडई क्रेटा एक दूसरे को पछाड़ने में लगी रहती है। लेकिन हाल ही के सेल्स रिपोर्ट की मानें तो टाटा नेक्सन देश की बेस्ट सेलिंग एसयूवी रही है। अब अपने साथी को बढ़ाने के लिए टाटा दो नई एसयूवी सिएरा और कर्व को लांच करेगी।

यह भी पढ़ें:-पहली बार Hero Splendor Plus Xtec 20,000 में बिक रही धड़ाधड़, फीचर्स ने चुराया दिल

Tata Sierra और Tata Curvv की है डिमांड

Hyundai Creta के विरुद्ध अपनी एक नई एसयूवी हैरियर को लांच किया था। पिछले कुछ वर्षों से यह डीजल एसयूवी लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो रही है। लेकिन इसकी डिमांड लोगों के बीच आज भी क्रेटा जैसी नहीं है। इसी को देखते हुए अब एक फुली इलेक्ट्रिक एसयूवी टाटा सिएरा और दूसरी एसयूवी टाटा कर्व को लांच किया जाएगा। इन दोनो एसयूवी को साल 2024 और 2025 में लॉन्च किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-Royal Enfield Classic 350 जब यहां 45,000 में मिल रही तो फिर शोरूम जाकर क्यों खर्च करें 2.21 लाख रुपये

इलेक्ट्रिक मोटर और पेट्रोल इंजन का होगा ऑप्शन

कर्व कंपनी की इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी जिसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन भी मिलने वाला है। इसके फुल्ली इलेक्ट्रिक और पेट्रोल वर्जन को अगले साल तक लांच किया जाएगा। इसे हाल ही में 2023 के ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। इसकी लंबाई 4.4 मीटर होगी और यह सीधे Hyundai Creta और Kia Seltos से मुकाबला करेगी।

यह एसयूवी अभी दिख रही सभी एसयूवी से काफी अलग होगी। उसका डिजाइन कूप स्टाइल का होगा जैसे दिखने में सबसे आकर्षक बनाने वाला है। टाटा इसके आलावा सिएरा जैसी अत्याधुनिक और ज्यादा मैच्योर एसयूवी भी पेश करने वाली है। इस एसयूवी का कॉम्पैक्ट डिजाइन लोगों को काफी पसंद आएगा। यह एसयूवी जबरदस्त रेंज के साथ आएगी।



Source link