हजारों सालों से यहां के पहाड़ पर लगी है आग, बारिश-बर्फ गिरने से भी नहीं बुझती! काफी रोचक है कारण

fire on mountain


दुनिया में बहुत सी जगह अजीबोगरीब हैं और उनके बारे में लंबे वक्त तक लोगों को पूरी जानकारी नहीं थी. समय के साथ जानकारी तो हुई पर ये जगहें आज भी अजीबोगरीब बनी हुई हैं. ऐसी ही एक जगह अजरबैजान (Azerbaijan fire) में है जहां के एक पहाड़ पर सालों से आग जल रही है. कोई नहीं जानता कि ये आग कितनी पुरानी है, लोग सिर्फ अंदाजे लगाते हैं. इसके पीछे का कारण भी काफी रोचक है.

सीएनएन वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार अजरबैजान को ‘लैंड ऑफ फायर’ (Land of Fire) के नाम से जाना जाता है. उसका कारण है कि यहां कई ऐसी जगहें हैं जहां अपने आप आग लग जाती है. पर सबसे खास है इसकी राजधानी बाकू के पास एबशैरॉन पेनेंसुला पर स्थित यनार डाग (Azerbaijan Yanar Dag fire). लोकल भाषा में इसका अर्थ होता है जलता हुआ पहाड़ (Fire mountain). ये एक छोटी सी पहाड़ी है जहां लगातार आग जल रही है. सीएनएन ने दिसंबर 2022 की अपनी एक रिपोर्ट में एलिवा राहिला नाम की टूर गाइड का बयान छापा है जिसने कहा कि ये आग 4000 हजार सालों से जल रही है.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news





Source link