आखिरकार Honda ने लॉन्च किया पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर, दाम आई फोन जितने, देखें रेंज और फीचर्स  – Times Bull

Honda U GO Electric Scooter


नई दिल्ली:Honda U-GO Electric Scooter: देश और दुनिया में तेजी से इलेक्ट्रिक गाड़ियों का जमाबड़ा बढ़ता ही जा रहा है। जिससे हर कंपनी के प्लान में ईवी को लॉन्च करने का है। ग्राहकों के लिए अच्छी बात ये हैं कि मनपसंद के गाड़ी मिल रही है। जो न केवल लुक और डिजाइन में अच्छी होती हैं, बल्कि बैटरी पैक,रेंज और फीचर्स में खास है। इस कढ़ी में टू व्हीलर कंपनी होंडा ने मार्केट में एक धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। जिससे ग्राहकों में इसे खरीदने की लाइन लग गई है। ऐसे में आप भी यहां पर इस ईवी की डीटेल्स को जान सकते हैं।

दरअसल आप को बता दें कि ऐसी कई कंपनी हैं, जो पहले से ईवी मार्केट में है, जिससे होंडा कंपनी भी लोगों के लिए खास काम कर रही है। कंपनी ने Honda U-GO इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है, जिससे जल्द ही ये भारतीय बजारा में  खरीदने लिए ये उपलब्ध हो गया है। 

कंपनी Honda U-GO इलेक्ट्रिक स्कूटर को ऑटो एक्सपो 2023 में भी पेश किया जा चुकी है। इससे पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर Honda U-GO को चीन में लॉन्च कर चुकी है जिसे अब भारत में पेश किया जाएगा।

ऐसे है Honda U-GO इलेक्ट्रिक स्कूटर की खासियतें

 चीन में लॉन्च हुए Honda U-GO इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो मॉडल में लॉन्च किया है। इसकी खासियतों की बात करें तो, इलेक्ट्रिक स्कूटर की पहले वैरिएंट में कंपनी 1.2kW continuous hub मोटर का इस्तेमाल किया गया है जो 1.8kW का पावर आउटपुट देती है। इस वैरिएंट में इसकी टॉप स्पीड 53 किलोमीटर प्रति घंटा है।

वही दूसरे वैरिएंट में 800W continuous hub मोटर दी है जो 1।2kW की पावर आउटपुट देती है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 43 किलोमीटर प्रति घंटा है।

कंपनी ने Honda U-GO इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिमूवेबल बैटरी का इस्तेमाल किया है। कम्पनी दोनो वैरिएंट में 48V और 30Ah की Removable लीथियम ऑयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है जिनकी रेंज 65 किलोमीटर और 130 किलोमीटर है।

Honda U-GO इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स

कंपनी ने इस में चुन-चुन कर फीचर्स दिए है। Honda U-GO इलेक्ट्रिक स्कूटर में LCD स्क्रीन दी गई है, जो स्पीड, दूरी, चार्ज और राइडिंग मोड जैसी जानकारी देती हैं। इसके फ्रंट एप्रन पर ट्रिपल बीम के साथ एक LED हेडलाइट दी है। ईवी में 26-लीटर का अंडर-सीट स्टोरेज मिलता है।

Honda U-GO इलेक्ट्रिक स्कूटर कीमत 

सामने आई रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि Honda U-GO इलेक्ट्रिक स्कूटर कम्पनी ने 1,150 डॉलर यानी करीब 85 हजार रुपये के साथ चीन के मार्केट लॉन्च किया है। हांलाकि भारतीय बाजार में Honda U-GO इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में अपडेट संभव है। कंपनी इसके डिजाइन और फीचर्स में अपडेट कर सकती है। भारतीय कॉडिशन के हिसाब से इसे बनाया जाएगा।



Source link