EPFO: 6 करोड़ कर्मचारियों का इंतजार खत्म, इस दिन अकाउंट में आएंगे 48,000 रुपये – Times Bull


नई दिल्लीः अगर आपके घर में किसी का नौकरी करते हुए पीएफ का पैसा कट रहा है तो फिर यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की साबित होने जा रही है, जिसे लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। पीएफ कर्मचारियों के अकाउंट में सरकार अब जल्द ही किसी भी दिन ब्याज का पैसा डालने जा रही है, जिसका इंतजार खत्म होने जा रही है।

केंद्र सरकार वित्तीय साल 2020-21 के लिए 8.1 प्रतिशत ब्याज दे रही है। इससे पहले वित्तीय साल 8.5 फीसदी ब्याज देकर किया गया था। पीएफ काटने वाली संस्था ईपीएफओ ने अभी आधिकारिक तौर पर तो ब्याज का पैसा भेजने की तारीख का ऐलान नहीं किया है, लेकिन तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में 30 सितंबर तक का दावा किया जा रहा है।

  • पीएफ अकाउंट में भेजे जाएंगे इतने हजार रुपये

केंद्र सरकार अब किसी भी दिन पीएफ कर्मचारियों के अकाउंट में 8.1 ब्याज की रकम ट्रांसफर करेगी। करीब 6 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों को ब्याज का फायदा दिया जाएगा। 8.1 प्रतिशत ब्याज के हिसाब से आपके खाते में 6 लाख रुपये पड़े हैं तो फिर 48,000 रुपये खाते में भेजे जाएंगे। इसका सीधा मतलब ये है कि यदि सरकार ने कर्मचारियों को ये पैसा भेज दिया तो उनको तगड़ा लाभ होगा। सरकार हर साल पीएफ कर्मचारियों को जमा राशि पर ब्याज का ऐलान करती है।



Source link