खाने के तुरंत बाद भूलकर भी न पकड़े बिस्तर, वरना पड़ सकता है पछताना

3a43b5fc02507f9dce98841ca67e52ad1679600625936506 original



<div id="m#msg-a:r-2836782785250422037" class="mail-message expanded">
<div class="mail-message-content collapsible zoom-normal mail-show-images ">
<div class="clear">
<div dir="auto">
<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>Sleeping Habits:&nbsp;</strong>क्या आप भी खाना खाने के तुरंत बाद सोने चले जाते हैं? आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी और बदली हुई लाइफस्टाइल के चलते ज्यादातर लोगों के पास समय की कमी है. कई लोग देर रात तक काम से लौटते हैं और खाना खाने के तुरंत बाद लेट जाते हैं. अगर आप भी ऐसा ही कर रहे हैं तो आपकी सेहत को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है. ऐसा करने से शरीर बीमारियों का अड्डा बन जाता है और कई परेशानियां हो सकती हैं. इसलिए कभी भी खाना खाने के तुरंत बाद सोना नहीं चाहिए. आइए जानते हैं इसके नुकसान..</div>
<h3 dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>पाचन तंत्र को नुकसान</strong></h3>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">हममें से ज्यादातर लोगों की आदत होती है कि खाना खाने या लंच करने के तुरंत बाद सोने चले जाते हैं. ऐसा करने से पाचन तंत्र प्रभावित हो सकता है. खाना खाने के तुरंत बाद शरीर का खाना पच नहीं पाता और ऐसे में अगर वह लेट जाता है तो अगले दिन फ्रेश फील नहीं करता है. इसलिए&nbsp;ऐसा करने से बचना चाहिए.</div>
<h3 dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>मोटापा बढ़ सकता है</strong></h3>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">अगर आपकी भी आदत खाना खाने के तुरंत बाद सोने की है तो इससे खाने में मौजूद कैलोरी बर्न नहीं हो पाती और उसे बर्न होने में काफी वक्त लग जाता है. जिससे वजन बढ़ सकता है और मोटापा आपको अपनी चपेट में ले सकता है. इसलिए कोशिश करें कि सोने से कम से कम 3 घंटे पहले खाना खा लें.&nbsp;</div>
<h3 dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>डायबिटीज की प्रॉब्लम</strong></h3>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">अगर आप खाना खाने के बाद ही सोने चले जाते हैं तो बॉडी में ग्लूकोज लेवल बढ़ने का खतरा रहता है. इससे डायबिटीज की समस्या हो सकती है. इसलिए कभी भी खाना खाने के तुरंत बाद नहीं सोना चाहिए.</div>
<h3 dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>सीने में जलन की समस्या</strong></h3>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">खाना खाने के तुरंत बाद भूलकर भी नहीं सोना चाहिए. कई बार ऐसा करने से सीने में जलन की समस्या हो सकती है. आपकी नींद भी प्रभावित हो सकती है. इसके कई और भी नुकसान हो सकते हैं. इसलिए ऐसा करने से बचना चाहिए और जितना जल्दी हो सके अपनी इस आदत को बदल लेनी चाहिए.</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- <a title="Juice Benefits: हीमोग्लोबिन, एनर्जी बढ़ाने का काम करते हैं ये 5 जूस, डाइट में शामिल कर लें" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/juice-benefits-juices-are-useful-in-increasing-hemoglobin-in-the-body-2365523/amp" target="_self">Juice Benefits: हीमोग्लोबिन, एनर्जी बढ़ाने का काम करते हैं ये 5 जूस, डाइट में शामिल कर लें</a></strong></div>
</div>
</div>
</div>
</div>



Source link