सिर्फ 10 मिनट निकालकर रोजाना करें मार्जरासन-बिटिलासन, दिनभर एनर्जेटिक महसूस करेंगे


Yoga For Immunity And Energy: अगर आपको रात में अच्छी नींद नहीं आती है. दिनभर थकान, आलस और कमजोरी महसूस होती है.  तो आपको सुबह उठकर थोड़ा व्यायाम जरूर करना चाहिए. ज्यादा लंबे समय तक ऐसा महसूस होने से हमारी शारीरिक और मानसिक सेहत पर इसका असर पड़ता है. सिर्फ आपको सुबह 10 मिनट अपने स्वास्थ्य के लिए निकालने हैं. आप सुबह उठने के बाद इस योगासन को करके आलस, थकान और कमजोरी को दूर भगा सकते हैं. सिर्फ 10 मिनट मार्जरासन-बिटिलासन योग करने से आप खुद को तरोताजा और एक्टिव महसूस करेंगे. आइये जानते हैं इसके फायदे और करने का तरीका.

मार्जरासन-बिटिलासन योग

सुबह उठकर बहुत सारे लोगों को कमर में दर्द, शरीर में दर्द और मांसपेशियों में भी दर्द बना रहता है. कई लोगों को सुबह जगकर भी आसल छाया रहता है. ऐसे में आपको सुबह उठकर 10 मिनट के लिए योग जरूर करना चाहिए. आप सुबह उठकर मार्जरासन-बिटिलासन करना शुरु कर दें. बिटिलासन का मतलब है गाय का आसन इसे Cow pose भी कहते हैं. मार्जरासन को बिल्ली का आसन या Cat pose कहते हैं. इस योगासन को करने के बहुत फायदे हैं. इससे आपकी रीढ़ की हड्डी और पीठ की मांसपेशियों में लचीलापन आ जाता है और शरीर का दर्द भी दूर हो जाता है.

मार्जरासन-बिटिलासन करने का तरीका

  • सबसे पहले एक समतल जगह पर लेट जाएं. आप चाहें इसे बिस्तर पर भी कर सकते हैं.
  • अब हथेलियां को सीधे कंधों के नीचे रख लें. ध्यान रहे आपके घुटने सीधे कूल्हे की हड्डी के नीचे होने चाहिए.
  • इसके बाद अपने पैरों को आराम दें और पैर को फ्लैट रखते हुए उंगलियों को अंदर कर लें.
  • अब गहरी सांस लें और अब सांस को धीरे से छोड़ें.
  • एक बार फिर सांस लें और पेट को नीचे की ओर खींचें.
  • अब पीठ को आर्काइव करें और टेलबोन को ऊपर की ओर देखते हुए आगे बढ़ें.
  • थोड़ी देर तक आपको इसी पॉजीशन में रहना है. और धीरे-धीरे सांस बाहर छोड़े.
  • थोड़ी देर रुकने के बाद फिर से इसे दोहराएं. आपको डेली कम से कम 10 बार इस योगसन को करना है.

मार्जरासन-बिटिलासन योग के फायदे

1- ज्यादा देर तक लैपटॉप या कंप्यूटर पर काम करने वाले लोगों को गर्दन और पीठ के दर्द में इससे आराम मिलेगा.
2- इस योगासन को करने से शरीर और मन दोनों शांत रहते हैं. और काम में आप ज्यादा फोकस कर पाते हैं.
3- आपका शरीर और दिमाग दोनों स्वस्थ रहते हैं. इसे नियमित रुप से करने पर कई तरह की बीमारियों से बचे सकते हैं.
4- इस योगासन से आपके पॉश्चर में भी सुधार आएगा और पॉश्चर से जुड़ी परेशानियां भी नहीं होंगी.
5- इससे बैक पेन में आराम पड़ेगा और रीढ़ की हड्डी मजबूत होगी.
6- मिडिल बैक, लोअर बैक, गर्दन और कंधों का दर्द खत्म हो जाता है. और टेंशन भी कम होती है.
7- इससे कोर मसल्स मजबूत होती हैं और बॉडी में स्टेबिलिटी बढ़ती है.
8- इससे हाथ, कंधों और कलाई में होने वाले दर्द में आराम मिलता है.
9- इससे पाचनतंत्र मजबूत होता है और लंबे समय तक हिप ज्वाइंट, घुटने के ज्वाइंट, कंधों के जोड़ मजबूत होते हैं.    
10- इस योगासन से नींद अच्छी आती है और सोते वक्त स्ट्रेस कम होता है.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें: Health Tips: Flax Seeds खाने से सेहत को मिलते हैं ये फायदे, इस तरह करें इसका सेवन

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link