Delhi: मेट्रो ट्रैक पर पेशाब करता दिखा शख्स, वायरल वीडियो पर DMRC ने कही ये बात

delhimetro 1667650601


India

oi-Ashutosh Tiwari

|

Google Oneindia News
loading

दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) अपनी सुविधाओं, साफ-सफाई और कड़े नियमों के लिए जानी जाती है, लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो की पुष्टि तो ठीक से नहीं हुई है, लेकिन ये मालवीय नगर मेट्रो स्टेशन का बताया जा रहा। साथ ही दिल्ली मेट्रो ने भी इस पर अब अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Metro

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स प्लेटफॉर्म पर खड़ा था। तभी अचानक वो पर्श पर बनी पीली लाइन पर पहुंचा और ट्रैक पर पेशाब करने लगा। उसे देख वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। एक यात्री ने उससे पूछा कि वो वहां पर क्यों पेशाब कर रहा, इस पर उस शख्स ने कहा कि ‘हो गया ज्यादा हो गया’। वीडियो बनाने वाले शख्स के मुताबिक पेशाब करने वाला व्यक्ति नशे में धुत था। इस वजह से उसने ऐसी हरकत की। हैरानी की बात ये है कि CISF ने उसको पकड़ा भी नहीं।

संजीव नाम के यूजर ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि हो सकता है कि दिल्ली मेट्रो में ऐसा पहली बार हुआ हो। अभी-अभी व्हाट्सएप पर एक वीडियो मिला है। आपके साथ साझा कर रहा हूं। उन्होंने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) और दिल्ली मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) को भी टैग किया। इस पर मेट्रो ने रिप्लाई करते हुए मेट्रो स्टेशन का नाम पूछा। जिस पर संजीव ने बताया कि ये घटना मालवीय नगर मेट्रो स्टेशन की है।

 यूपी मेट्रो में निकली भर्ती, 1 लाख से अधिक मिलेगी सैलरी, ग्रेजुएट करें आवेदन यूपी मेट्रो में निकली भर्ती, 1 लाख से अधिक मिलेगी सैलरी, ग्रेजुएट करें आवेदन

बाद में मेट्रो ने ट्वीट कर लिखा कि सुझाव देने के लिए धन्यवाद। अगर ऐसी कोई गतिविधि देखी जाती है, तो यात्री निकटतम डीएमआरसी अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं या हमारे 24×7 हेल्पलाइन नंबर 155370 या सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर 155655 पर संपर्क कर सकते हैं ताकि तत्काल कार्रवाई की जा सके। अभी तक ये पता नहीं चल पाया कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई हुई या नहीं। फिलहाल वीडियो की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।

English summary

Delhi Metro Man Urinating On Track video viral





Source link