दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर नो बॉल पर आउट, लाइव मैच में मचा बड़ा बवाल


David Warner- India TV Hindi

Image Source : IPL
David Warner

GT vs DC: आईपीएल 2023 के 44वें मुकाबले में आज गुजरात सुपर जायंट्स के सामने दिल्ली कैपिटल्स की टीम है। ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन वॉर्नर का ये फैसला उन्हीं के कप्तान पर भारी पड़ गया।

दिल्ली की हालत खराब

दिल्ली ने इस मैच में अपने आधे विकेट पावरप्ले में ही खो दिए। वो भी मात्र 23 रन के स्कोर पर। आउट होने वाले बल्लेबाजों में एक विकेट दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर का भी था। वॉर्नर की किस्मत इतनी खराब थी कि वो आउट भी नो बॉल पर हुए थे। 

हुआ यूं कि इस मैच का दूसरा ओवर गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या लेकर आए। इस ओवर की दूसरी गेंद पर हार्दिक के सामने दिल्ली के युवा बल्लेबाज प्रियम गर्ग थे। हार्दिक की गेंद पर प्रियम ने हल्के हाथ से खेला। तभी वॉर्नर नॉन स्ट्राइकिंग एंड पर खड़े वॉर्नर भाग पड़े। मिड विकेट पर खड़े राशिद खान ने गेंद को कलेक्ट किया और वॉर्नर उन्हें देखे बिना काफी आगे निकल पड़े। तभी राशिद ने दौड़कर विकेट्स उड़ा दी। वॉर्नर मात्र 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटीपर), मनीष पांडे, राइली रूसो, प्रियम गर्ग, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, अमन हकीम खान, कुलदीप यादव, एनरिक नार्खिया, ईशांत शर्मा

गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, 

हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल

Latest Cricket News





Source link