दिल्ली ने WPL के लिए खरीदे टॉप खिलाड़ी, थर-थर कांपेगी मुंबई और RCB जैसी टीम


Delhi Capitals- India TV Hindi

Image Source : GETTY/DC
दिल्ली कैपिटल्स

WPL Auction: महिला प्रीमियर लीग के लिए सोमवार को 448 खिलाड़ियों के बीच ऑक्शन किया जा रहा है। इस ऑक्शन में खिलाड़ियों को करोड़ों की बोली लगाकर खरीदा जा रहा है। कुल पांच टीमों के बीच बोली लगाई जा रही है। इस ऑक्शन में दिल्ली की टीम भी शामिल है। दिल्ली की टीम ने इस ऑक्शन में कुछ बड़े दाव खेलते हुए कई स्टार खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर लिया है। ये खिलाड़ी ऐसे हैं जो अपने दमपर पूरे मैच का पासा पलट सकते हैं।

इन खिलाड़ियों को किया शामिल

दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई में सोमवार को हुए महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की नीलामी के पहले दो सेटों में एक भी खिलाड़ी को नहीं खरीदा। लेकिन दो सेट गुजर जाने के बाद तीसरे सेट में, उन्होंने कुछ टॉप खिलाड़ियों को अपने स्क्वॉड में शामिल कर लिया। दिल्ली ने दुनिया के टॉप बल्लेबाजों को अपनी टीम में शामिल कर लिया। इनमें सबसे बड़े नाम जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा और ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग का है। दिल्ली की टीम ने जेमिमा रोड्रिग्स को 2.2 करोड़, शेफाली वर्मा को 2 करोड़ और मेग लैनिंग को 1.1 करोड़ की मोटी रकम में खरीदा है।

शानदार फॉर्म में चल रही भारत की हरफनमौला दीप्ति शर्मा को यूपी वारियर्स ने 2.6 करोड़ रुपये में खरीदा, जबकि तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने 1.5 करोड़ रुपये में अपने नाम किया। आईसीसी महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 पुरस्कार की विजेता इंग्लैंड की उप-कप्तान नट साइवर-ब्रंट को एमआई ने 3.2 करोड़ रुपये में अपनी टीम शामिल किया।

स्मृति और हरमनप्रीत का जलवा

वॉरियर्ज ने ऑस्ट्रेलिया की तेज ऑलराउंडर ताहलिया मैक्ग्रा को 1.4 करोड़ रुपये और दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल को 1 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है। एमआई को न्यूजीलैंड की लेग स्पिन ऑलराउंडर अमेलिया केर के लिए 1 करोड़ में चुकाना पड़ा है। गुजरात जायंट्स ने ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी और इंग्लैंड की सोफिया डंकले को 2 करोड़ रुपये और 60 लाख रुपये में खरीदकर अपने बल्लेबाजी को मजबूत किया है। इसके अलाव टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर को मुंबई की टीम ने 1.8 करोड़ और स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना को 3.4 करोड़ में RCB ने खरीदा है। स्मृति इस ऑक्शन की सबसे महंगी खिलाड़ी हैं।

यह भी पढ़े-

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन





Source link