Dance Video: सपना चौधरी ने घूंघट ओढ़ किया जबरदस्त डांस, हुई नोटों की बारिश, वीडियो उड़ा देगा होश – Times Bull


नई दिल्लीः हरियाणवी जगत में सपना चौधरी इकलौती एक ऐसी डांसर और सिंगर हैं जिन्होंने बहुत निचले स्तर से उठकर सिनेमा जगत में अपनी पकड़ बनाई है। मेहनत और लग्न का ही नतीजा है कि आज डांसर सपना चौधरी की तरह ठुमके लगाना चाहता है। शायद ही देशभर में कोई शादी होगी जिसमें डीजे पर सपना चौधरी के गानों पर डांस ना हो।

सपना चौधरी के डांस वीडियो गांव, कस्बों से लेकर शहरों में भी खूब पसंद किये जाते हैं। सपना चौधरी का जो बॉडी स्ट्रक्चर है वह लोगों को काफी प्रभावित करता है, जिसमें वह ठुमके लगाती हुई बड़ी ही सेक्सी दिखाई देती हैं। जवान लड़के ही नहीं बूढ़े भी उनकी हॉट अदाएं देख पागल हो जाते हैं।

यही नहीं मंच के आगे हजारों और लाखों लोगों की भीड़ से लोट टॉर्च जलाकर व शीटी मारकर लोगों को अपना दीवाना बनाती हैं। लोगों पर सपना की दीवानगी का शुरूर इस कदर है कि हर जगह कार्यक्रम में बेकाबू भीड़ इकट्ठा होती है।

लोकप्रियता ऐसी कि सोशल मीडिया पर भी सपना चौधरी को बहुत सपोर्ट मिलता है, जिनके यूट्यूब वीडियो आए दिन खूब वायरल होते रहते हैं। इस बीच सपना चौधरी का एक और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें क्वीन गदर डांस करती दिख रही हैं।

इसे भी पढ़ेंः कभी Amarpali संग सुहागरात तो कभी Kajal संग बंद कमरे में रोमांस करते दिखें निरहुआ, एक्टर को आया खूब…

Dance Video: मिल गया सपना का तोड़, रचना तिवारी ने गालों पर हाथ फेर किया ऐसा डांस कि बुजुर्ग हुए पानी-पानी

सपना लगा रही बिंदास ठुमके

हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी गदर ठुमके लगाती दिख रही हैं, जिन्हें देखने को लाखों लोगों की भीड़ आपा खोती नजर आ रही है। सपना के चाहने वालों की कमी नहीं है, जिनके साथ-साथ सभी डांस करते दिख रहे हैं।

हरियाणवी क्वीन बैरन ढाटा मारना गाने पर गदर मचाती दिख रही हैं, जिन्हें देखने को हर कोई उतावले हो रहे हैं। इतना ही नहीं बूढ़े, जवान सब डांस देख शीटी मारते दिख रहे हैं। एक ताऊ तो बीच भीड़ में खड़े होकर डांस कर रहे हैं।



Source link